भगदड़: अजित पवार की मौजूदगी में कांग्रेस के 27 पार्षद NCP में शामिल

भगदड़: अजित पवार की मौजूदगी में कांग्रेस के 27 पार्षद NCP में शामिल

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी में बीएमसी चुनाव से पहले ही भगदड़ मची हुई है। एनसीपी ने कांग्रेस के कई पार्षदों को तोड़कर पार्टी में शामिल किया है। एकता का दिखावा करने वाली आघाडी में शामिल तीनों दल शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस आपस में ही उलझे हुए हैं।

 दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस के मालेगांव के 27 पार्षद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।ये सभी पार्षद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  की सदस्यता ली। बताया जा रहा है कि इसमें मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख भी शामिल हैं। इस दौरान अजित पवार के अलावा मंत्री छगन भुजबल और नवाब मलिक भी मौजूद थे।

खबरों के अनुसार, मालेगांव महानगर पालिका में कुल 84 सीटें है। 2017 में हुए नगर निगम  चुनाव में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने  20 सीट हासिल की थी। अन्य पार्टियों में शिवसेना 12, भारतीय जनता पार्टी 9 असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमईएम ने सात और  जनता दल  सेक्युलर ने भी सात सीटों पर जीत का स्वाद चखा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख के पति और कांग्रेस के पूर्व विधायक रशीद शेख भी एनसीपी में शामिल हो गए। वे कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि  हम सभी लोग शहर का विकास  करना चाहते है, लेकिन इस अच्छे कार्य में राजस्व  मंत्री बाला साहेब थोरात को छोड़कर किसी भी मंत्री ने मदद नहीं की।

ये भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी विधायक नितेश राणे को राहत, गिरफ्तारी पर रोक  

पदक या मोदी सरकार का विरोध ? 

ISI से जुड़े संस्था के कार्यक्रम में शामिल हुए हामिद अंसारी और स्वरा भास्कर

Exit mobile version