पटना। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बोल पर बीजेपी हमलावर है। भाजपा दिग्विजय के साथ कांग्रेस को भी निशाना बना रही है। भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि अगर यह कांग्रेस पार्टी की राय है तो इसका उसे खुलकर समर्थन करना चाहिए और कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र में ऐसे शामिल करने के लिए वादा करे सत्ता में आने पर कश्मीर में दोबारा धारा 370 बहाल करेगी। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश भाजपा इकाई ने अमित शाह को पत्र लिखकर इस संबंध में एनआईए जांच की मांग कर चुकी है।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस दिग्विजय सिंह ने बटाला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को शहीद बताकर पुलिस का मनोबल गिराया था और पुलवामा में आतंकी विस्फोट को दुर्घटना बताकर सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को पॉलिटिकल कवर दिया था, उनका जम्मू-कश्मीर में फिर धारा-370 बहाल करने की बात करना निंदनीय है। शनिवार को बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस चैट पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को अविलंब अपना स्टैंड जाहिर करना चाहिए। बकौल दिग्विजय ‘अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने पर विचार करेगी और उसे फिर से लागू करेगी।’ अब किसी की हिम्मत नहीं कि वह धारा-370 को बहाल कर दें। देश आज मजबूत नेतृत्व के साथ एकजुट है।’ उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान को थाली में परोसकर कश्मीर गिफ्ट करने का आरोप लगाया। राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते भारत-विरोधी पार्टी बन गई है। भारत विभाजन की गुनहगार कांग्रेस अब एंटीनेशनल क्लब हाउस बन गई है। वह थाली में परोस कर कश्मीर पाकिस्तान को गिफ्ट करना चाहती है।उन्होंने कहा कि यदि पार्टी की यही राय है, तो इसका खुल कर समर्थन करें। हिम्मत है तो कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में वादा करे कि सत्ता में आने पर वह पाकिस्तान और आतंकवादियों को खुश करने के लिए धारा- 370 फिर बहाल करेगी।’