बिहार विधानसभा चुनावों की आहट के बीच आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने आम आदमी पार्टी की इस रणनीति को “इंडी गठबंधन से अलग होने की सिर्फ एक राजनीतिक एक्टिंग” करार दिया है।
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में संजय जायसवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी बिहार में किसी को नहीं जानती, और यहां की जनता भी उन्हें नहीं जानती। यह सब एक ड्रामा है। इंडी गठबंधन से अलग होने की सिर्फ एक्टिंग हो रही है। लालू यादव ने ही आप को बुलाया है ताकि आम जनता के वोटों को तोड़ा जा सके। जो अपराधी हैं, वो तो राजद को ही वोट करेंगे।”
आप की तरफ से हाल ही में ऐलान किया गया है कि पार्टी बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, और जल्द ही राज्य के कई जिलों में पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान शुरू किए जाएंगे। पार्टी इसे अपने विस्तार की रणनीति के तहत देख रही है, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद से आप ने हर राज्य में चुनाव लड़ने की दिशा में कदम उठाया है।
संजय जायसवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं हो सका और दोनों दलों को नुकसान हुआ। कांग्रेस ने ‘आप’ के खिलाफ उम्मीदवार उतारे, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी आप को भारी नुकसान उठाना पड़ा और पार्टी सत्ता से बाहर हो गई।
उन्होंने कहा, “अब आप बिहार में कांग्रेस से बदला लेना चाहती है। लेकिन यह सब एक दिखावा है। जनता जानती है कि ये सब वोट काटने की रणनीति है।” आप के इस कदम से विपक्षी INDIA गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस और राजद पहले से ही बिहार में अपने समीकरण सेट कर रहे हैं, वहीं अब ‘आप’ के पूरे दमखम से उतरने से गठबंधन में फूट की संभावना और तेज हो गई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर आप वाकई अकेले चुनाव लड़ती है, तो यह ना सिर्फ इंडिया गठबंधन के लिए चुनौती होगी, बल्कि खुद आप को भी भारी जोखिम उठाना पड़ सकता है।
भाजपा की ओर से ‘आप’ पर इंडी गठबंधन को कमजोर करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि आप खुद को विकल्प के रूप में पेश कर रही है। बिहार की सियासत में यह एंट्री कितना असर डालेगी, इसका फैसला तो आने वाला चुनाव ही करेगा, लेकिन फिलहाल बयानबाज़ी का दौर तेज़ होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
‘चाय पार्टी के लिए साथ आती है इंडी गठबंधन, बाकी तो बिखर चुके हैं’
बठिंडा में पार्किंग में खड़ी कार से मिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का शव!
Mumbai: BEST की किराया घटाकर यात्रियों को वापस लाने की योजना



