23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाआप सांसद संजय सिंह पर बड़ी कार्रवाई, पूरे मॉनसून सत्र के लिए...

आप सांसद संजय सिंह पर बड़ी कार्रवाई, पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद संजय सिंह आसन के सामने शोर कर रहे थे

Google News Follow

Related

संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। वहीं मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित किया गया। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग उठाई कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले पर बयान दें। इसके अलावा सभापति जगदीप धनखड़ और TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच भी बहस हो गई। धनखड़ ने कहा कि आप सभापति को चुनौती दे रहे हो।

जब सदन की कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल पूछ रहे थे, इसी दौरान आप सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के सामने आकार जोर-जोर से कुछ बोल रहे थे। वो आसन की तरफ हाथ किए हुए थे। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ लगातार उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कह रहे थे। वहीं प्रस्ताव के बाद सभापति ने कहा कि संजय सिंह को आसन के खिलाफ लगातार नियमों का उल्लंघन करने के कारण मॉनसून सत्र के बाकी की बची अवधि के लिए सस्पेंड किया जाता है। सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोर से हां कहा और सभापति ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

दरअसल पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है। ये सदन के नियमों के खिलाफ है। गोयल ने कहा कि मैं सभापति से आग्रह करता हूं वो संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें। सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए। इसपर सभापति ने कहा कि आप प्रस्ताव लाएं। इसपर गोयल ने कहा कि वह प्रस्ताव ला रहे हैं, कि संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाए।

वहीं संजय सिंह को जैसे ही पूरे सत्र के लिए निलंबति करने का फैसला सुनाया गया आप सांसद ने विरोध करना शुरू किया। वो आसन के फैसले का विरोध कर रहे थे। इस दौरान आसन ने अपने फैसले में कहा कि संजय सिंह के बार-बार के व्यवधान के कारण उन्हें मॉनसून सत्र से निलंबित किया जाता है। गौरतलब है कि संजय सिंह इससे पहले भी राज्यसभा से निलंबित हो चुके हैं।

बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जहां कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर मणिपुर मामले में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं बीजेपी भी लगातार राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध का मसला उठा रही है।

ये भी देखें 

भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, केंद्रीय गृह मंत्री ने आधारशिला रखी

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का सवाल मणिपुर हिंसा पर विपक्ष चर्चा क्यों नहीं करना चाहता?

ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड क्षेत्र का सर्वेक्षण आज से शुरू

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत, पार्क प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें