अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के छात्रों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में हुई. बताया जा रहा है कि यह घटना छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई है। इस घटना में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्रों ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के छात्रों पर अपने आदिवासी ग्रुप के छात्रों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया पर एबीवीपी ने बड़ा आरोप लगाया है। एबीवीपी के छात्रों ने कहा कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के छात्रों ने उन पर चाक़ू और तलवार से हमला किया। मीडिया में जारी की गई रिपोर्ट में कैंपस में शीशे और दरवाजे टूटे हुए नजर आ रहे है।
वहीं एक घायल छात्र को व्हीलचेयर पर अस्पताल ले जाया रहा है।
ये भी पढ़ें
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की फेमिली पर शिकंजा, दो बेटे गिरफ्तार
अजनाला थाना मामला: अमृतसर में बवाल पर कंगना रनौत का फेसबुक पोस्ट…
अक्षय कुमार छोड़ेंगे कनाडा की नागरिकता, कहा- भारत मेरे लिए सबकुछ