‘कोई यूपीए नहीं’ ममता के बयान के बाद कांग्रेस और टीएमसी नेताओं में सिर फुटव्वल जारी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोपत्यरोप लगाने में जुटी हुई हैं। बता दें कि तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर आई वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाविकास अघाड़ी के सरकार में शामिल दो पार्टियों के नेताओं (शिवसेना-एनसीपी) से मुलाकात की, लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की। जिसके बाद से कांग्रेस नेता ममता बनर्जी पर हमलावर हैं।
एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मिलने के बाद एक सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा था कि यूपीए ( संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) क्या है? उन्होंने आगे कहा कि ”कोई यूपीए नहीं है।” अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को पीएम मोदी का मुखबिर बता डाला है और उन्होंने ममता बनर्जी को विपक्ष की एकता को तोड़ने वाला तक कह डाला। इस बयान के बाद दोनों पार्टियों में इतनी तल्खी आ गई है। दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।
वहीं , रंजन ने आगे कहा कि अब भी कांग्रेस के पास देश में 20% वोट हैं, जबकि ममता बनर्जी की पार्टी को सिर्फ देश में 4 % ही वोट है। इधर, ममता के बयान के बाद प्रशांत किशोर का भी बयान पर हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पीके के बयान पर आपत्ति जताई है। मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस जिस विचार और स्थान का प्रतिनिधित्व करती है, वह एक मजबूत विपक्ष के लिए जरूरी है, लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, जब पार्टी पिछले 10 सालों में 90 % से अधिक चुनाव हार चुकी है। विपक्ष को अब नेतृत्व लोकतांत्रिक तरीके से तय करने दें।
बता दें कि प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार हैं। हालांकि उन्होंने यह घोषणा की थी अब वह राजनीतिक दलों के लिए कोई रणनीति नहीं बनाएंगे। लेकिन कहा कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Yahoo का सर्वे: लोकप्रियता के मायने में पीएम मोदी की ‘बादशाहत’ कायम
कांग्रेस से अलग गठबंधन,बीजेपी की मदद: नाना पटोले ने ममता पर साधा निशाना
2024 के लिए गुलाम नबी आजाद की बड़ी ‘भविष्यवाणी’, नहीं जीत सकती कांग्रेस