आखिर शरद पवार ने नाना पटोले को ‘छोटा आदमी’ क्यों कहा? जानें

आखिर शरद पवार ने नाना पटोले को ‘छोटा आदमी’ क्यों कहा? जानें

file photo

मुंबई। एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर चौंकाने वाला बयान दिया है। पटोले को ‘छोटा आदमी’ कहकर संबोधित किया है। शरद पवार का यह बयान नाना पटोले द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुणे में ‘एनसीपी’ का नहीं ‘कांग्रेस’ का पालक मंत्री मंत्री होना चाहिए। नाना पटोले ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पुणे के पालक मंत्री के रूप में कांग्रेस नेता की नियुक्ति होनी चाहिए। अभी कोई बारामती से है, क्या वो हमारा काम कर रहा है? आप (कांग्रेस कार्यकर्ता) कमजोर ना पड़ें, अपनी ताकत बढ़ाएं ताकि हम अपने व्यक्ति को नियुक्त कर सकें।

बता दें कि वर्तमान में पुणे के गार्जियन मंत्री उपमुख्यमंत्री अजित पवार हैं। मीटिंग के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह सवाल उठाया था कि पुणे के गार्जियन मिनिस्टर उनकी सहायता नहीं कर रहे हैं और समितियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति नहीं हो रही है। इसी पर नाना पटोले ने यह बात कही है। सोमवार को शरद पवार ने कहा कि मैं इन बातों में नहीं पड़ता हूं, ‘ये छोटे लोग हैं।’ मैं इस पर क्यों बोलूं, अगर सोनिया गांधी कुछ कहती हैं, तब मैं अपनी बात कहूंगा। शरद पवार ने कहा कि हर पार्टी को अपना बेस बढ़ाने का अधिकार है, लेकिन मुख्य बात ये है कि सरकार चलाने के मसले पर तीनों पार्टियां ही साथ हैं।

Exit mobile version