28 C
Mumbai
Thursday, February 13, 2025
होमराजनीतिकेजरीवाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने चलाया 'आरोपास्त्र'

केजरीवाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने चलाया ‘आरोपास्त्र’

"...महाराष्ट्र में 47 लाख वोटर कहां से बड़े? 76 वोट्स, आखरी समय के बाद किसने वोटींग किया है? इसकी कोई वीडिओ फुटेज है क्या, टोकन्स है क्या? चुनाव आयोग इस पर बात करने बिल्कुल तैयार नहीं है।...हमारे देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन होते नहीं है।"

Google News Follow

Related

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पिछले 12 सालों में पहली हार के बाद महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार से जख्मी आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस से वार्ता करते हुए चुनाव आयोग और भाजपा में मिलीभगत के आरोपों की झड़ी लगाई है। हालांकि आदित्य ठाकरे ने लगाए आरोप इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी भी लगा चुके है, जिस पर चुनाव आयोग समय समय पर स्पष्टीकरण भी दे चूका है।

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर आदित्य ठाकरे ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल साहब से मुलाकात हुई और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जो मन में है, जो दिल में है वो साफ़ बात है की सरकारें आती जाती रहती है, फिर आएगी लेकीन, रिश्ता तो ऐसे ही चलता रहेगा और यही कहने हम आए थे। उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) जो पिछले दस साल में दिल्ली में जो काम किया है वो सारी जनता जानती है।”

इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “यह जो चुनाव हुआ उसमें चुनाव आयोग का बड़ा हाथ था, आशीर्वाद था और भाजपा ने चुनाव आयोग के आभार मानना भी जरुरी है लेकीन, यही जैसे मेरी का राहुल जी से बात हुई, आज अरविंद जी से बात हुई, इंडिया गठबंधन हो या फिर हम सारी पार्टियां हो, कहीं न कहीं हमें यह सोचना होगा की अगला स्टेप क्या हो क्योंकि हमारी डेमोक्रेसी फ्री एंड फेयर नहीं रही है, इलेक्शन फ्री एंड फेयर नहीं रहे है।”

यह भी पढ़ें:

भारत में रोहिंग्याओं को शिक्षा का अधिकार?

आईएसएस: भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने रचा इतिहास, 15 दिन के भीतर दूसरा स्पेसवॉक !

IND vs ENG : शुभमन गिल ने जड़ा शतक!, वेंगसकर-धोनी की लिस्ट में हुए शामिल!

साथ ही शिवसेना उबाठा के नेता ने वोटों की कटाई और बढ़ती मतदाता पंजीकरण पर भी सवाल उठाया, “…काफी सारी जगह में जो वोट्स काटे गए थे, जो वोट्स डिलीट हुए थे। उसपर भी कभी न कभी विचार करना जरुरी है क्योंकि वो वोटिंग का अधिकार लोगों से छिना गया है वो चुनाव आयोग ने छिना है तो उस पर भी विचार विमर्श होना जरुरी है।” “…महाराष्ट्र में 47 लाख वोटर कहां से बढे? 76 लाख वोट्स आखरी समय के बाद किसने वोटींग किया है? इसकी कोई वीडिओ फुटेज है क्या, टोकन्स है क्या? चुनाव आयोग इस पर बात करने बिल्कुल तैयार नहीं है।…हमारे देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन होते नहीं है।”

बता दें की, उबाठा नेता आदित्य ठाकरे द्वारा लगाए आरोप इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संजय राउत ने एक प्रेस कन्फेरेंस के तहत लगाए थे, जिस पर चुनाव आयोग पहले ही बात कर चूका है। चुनाव आयोग के अनुसार 2019 के विधानसभा चुनावों से लेकर 2024 के लोकसभा चुनावों तक 1.22 करोड़ मतदाताओं ने पंजीकरण किया था। जबकि लोकसभा चुनाव 2024 से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के पांच महीनों के कार्यकाल के दौरान 48.1 लाख लोगों ने मतदाता पंजीकरण किया, जो की सामान्य बात होने के साथ ही प्रशंसनीय भी है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,181फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
229,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें