नूपुर शर्मा विवाद: BJP ने प्रवक्ताओं से कहा- संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से बचें !   

नूपुर शर्मा विवाद: BJP ने प्रवक्ताओं से कहा- संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से बचें !    

बीजेपी ने नूपुर शर्मा विवाद से सबक लेते हुए प्रवक्ताओं से कहा है कि किसी भी डिबेट में न कानपुर उपद्रव पर कोई कमेंट करें न ही कोई बातें कहें जिससे दूसरे धर्म का अपमान हो। इतना ही नहीं बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से नूपुर शर्मा  नवीन जिंदल विवाद पर भी कोई बात न करने को कहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह कदम बढ़ते विवाद से बचने के लिए उठाया है। बीजेपी ने प्रवक्ताओं को एक आंतरिक निर्देश में कहा गया है कि किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर भी बोलते समय खास ध्यान देने की बात कही है ताकि की धर्म का अपमान हो।

गौरतलब है कि पिछले दिनों  बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर पर  विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से देश में हो हल्ला मचा हुआ है। हालांकि विवाद बढ़ने पर  बीजेपी ने नूपुर शर्मा को छह साल के लिए निलंबित कर दिया। लेकिन, यह मामला लगातार विवादों में बना हुआ है। कई मुस्लिम देशों ने भी नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताई थी। जिस पर भारत ने इन देशों के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। भारत ने कहा कि भारत का यह निजी मामला है. बावजूद इसके न तो यह सरकार का बयान है। इसलिए किसी देश द्वारा इस मामले में आपत्ति जताना गलत है।
ये भी पढ़ें  

धमकी के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा, की थी शिकायत

नूपुर शर्मा पर कार्रवाई पर भड़के वकील विष्णु शंकर जैन, कही यह बात 

Exit mobile version