ट्रंप पर हमले के बाद टेस्ला मोटर्स के मालिक एलोन मस्क भी आए ट्रंप के समर्थन में मांग रहे इस्तीफे।

इस हमले के बाद से एलोन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की हिम्मत को यह भी कह दिया है की, “पिछली बार अमेरिका के पास इतना दमदार उम्मीदवार थियोडोर रूज़वेल्ट था” अर्थात वो कहना चाहते है की हमले के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने मजबूती दिखाई और थियोडोर रुजवेल्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी में ट्रंप के अलावा कोई नहीं है।

ट्रंप पर हमले के बाद टेस्ला मोटर्स के मालिक एलोन मस्क भी आए ट्रंप के समर्थन में मांग रहे इस्तीफे।

After the attack on Trump, Tesla Motors owner Elon Musk also came out in support of Trump and demanded his resignation.

डोनाल्ड ट्रंप पर स्नाइपर से हुए हमले के बाद अमेरिका में भय का माहौल बना हुआ है। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार को विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ अमेरिका के सेलेब्रिटीज और पब्लिक फिगर अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाये जा रहें है।

हालांकि हमले के बाद ही ट्रंप के सरकारी सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मौत के घाट उतार दिया, फिर भी उनकी देरी और कमजोरी की वजह से यह हमला होने की बातें उठ रही है। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और मशहूर इंजीनियर एलोन मस्क भी खुलकर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आगे आए है।

इस हमले के दौरान गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान को छेदकर गई थी, जिसके बाद उनका चेहरा खून से लथपथ हुआ। एलोन मस्क ने तुरंत ही इस खून से लथपथ डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे की फोटो अपने एक्स‘ अकाउंट से पोस्ट की, जिसे यूजर्स ने लाखों की संख्या में लाइक और रि-पोस्ट किया है।

इस हमले के बाद से एलोन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की हिम्मत को यह भी कह दिया है की, “पिछली बार अमेरिका के पास इतना दमदार उम्मीदवार थियोडोर रूज़वेल्ट था” अर्थात वो कहना चाहते है की हमले के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने मजबूती दिखाई और थियोडोर रुजवेल्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी में ट्रंप के अलावा कोई नहीं है।

इसके बाद उन्होंने लगातार ट्रंप से जुड़े और उनके समर्थन में ट्वीट्स किए है या फिर ट्वीट्स को रिपोस्ट किया है। इराक में स्नाइपर के तौर पर काम कर चुके पूर्व अमेरिकी सैनिक ब्लैक हॉल का एक ट्वीट भी एलोन ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने सीक्रेट सर्विस और सुरक्षाकर्मियों की दिखाई अक्षमता को उजागर किया है। दौरान ‘ह्यूमन इवेंट्स’ के एडिटर जैक पोसो को कोट ट्वीट करते हुए उन्होंने अमेरिका के सिक्रेट सर्विस को निशाना बाटे हुए लिखा है की, “चाहे जानबूझकर करवाया हमला हो या सीक्रिट सर्विस की अक्षमता सीक्रेट सर्विस के नेतृत्व को इस्तीफा देना चाहिए।” जिस पर अभी सीक्रेट सर्विस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता। कहा, “मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प…”!

Exit mobile version