27 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमदेश दुनियापाकिस्तानी पीएम के बरगलाने के बाद जवाब देने पहुंचे विदेश मंत्री एस...

पाकिस्तानी पीएम के बरगलाने के बाद जवाब देने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर!

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बरगलाने के बाद भारत की UN प्रतिनिधी भाविका मंगलनंदन ने भी पाकिस्तान के कान में मानों पिघला लोहा डाल दिया था

Google News Follow

Related

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGC) में हमेशा की तरह कश्मीर का राग अलापते हुए क्रंदन किया। दरम्यान शहबाज शरीफ ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन और गाजा से करते हुए तरह तरह के आरोप लगाने की कोशिश की। हालांकि इसके बाद भारत की प्रतिनिधी भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान को उसकी हैसियत याद दिलाई थी लेकीन ‘कान सुनार को छेदने चाहिए’ ऐसी कहावत है, बस ऐसे ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उसी मंच पर खड़े होकर पाकिस्तान को चुनौती की स्वर में खड़े बोल सुना दिए है।

बता दें की पाकिस्तानी पीएम ने कश्मीर की तुलना फलस्तीन से करते हुए कहा था, “फिलिस्तीन के लोगों की तरह जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भी अपनी स्वतंत्रता और आत्म-निर्णय के अधिकार के लिए एक सदी तक संघर्ष किया है।”

एस जयशंकर ने कहा, अब दोनों देशों के बीच सुलझाया जाने वाला मुद्दा केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को भारत ने वापस कैसा लेना है, यही है। न्यूयॉर्क में 79वें UNGC को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, “हमारे बीच सुलझाया जाने वाला मुद्दा केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना और आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे लगाव को त्यागना है।”

बता दें की, विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत के विदेश सचिव रह चुके है, जिस कारण वो पाकिस्तान की विदेश पटल पर हरकतों से अच्छे से वाकिफ है। इसीलिए मौके पर पाकिस्तान के आतंकवाद की नीति को लेकर भारत का रूख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मने कल इसी मंच से कुछ विचित्र बातें सुनीं। मैं भारत की स्थिति को स्पष्ट कर दूँ कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसे दंड से बचने की कोई उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। इसके विपरीत, कारवाई के निश्चित रूप से परिणाम होंगे।”

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: मतदान से पहले चुनाव आयोग ​ने की विधानसभा​ चुना​वी तैया​रियों​ की समीक्षा!, तारीखों का सस्पेंस बरकरार !

J&K के कुलगाम में दो आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान और 2 पुलिसकर्मी घायल!

चुनावी बॉन्ड: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश!

पाकिस्तान को जवाब देते हुए विदेश मंत्री का लक्ष्य बस उनके कपडे फाड़ना था, जिसके चलते उन्होंने कहा, “कई देश अपने नियंत्रण से परे की परिस्थितियों के कारण पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं जिनके परिणाम विनाशकारी होते हैं। इसका एक बेहतरीन उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है। उनके कृत्यों का असर दूसरों पर भी पड़ता है, खासकर पड़ोस पर।” “जब राजनीतिक लोगों में इस तरह की कट्टरता भरती है तो इसकी जीडीपी को सिर्फ कट्टरपंथ और आतंकवाद के निर्यात के रूप में मापा जा सकता है। आज हम देखते हैं कि दूसरों पर जो बुराइयाँ लाने की कोशिश की गई थी, वे उसके अपने समाज को निगल रही हैं। यह दुनिया को दोष नहीं दे सकते। यह केवल उनका कर्म है।”

बता दें की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बरगलाने के बाद भारत की UN प्रतिनिधी भाविका मंगलनंदन ने भी पाकिस्तान के कान में मानों पिघला लोहा डाल दिया था, “पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के परिणाम उसे निश्चित रूप से भुगतने होंगे। यह हास्यास्पद है कि एक राष्ट्र जिसने 1971 में नरसंहार किया और जो आज भी अपने अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार करता है, वह असहिष्णुता और भय के बारे में बोलने की हिम्मत करता है।”

 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,552फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें