असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने गुजरात में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुजरात में साल के अंत होने वाले विधानसभा के लिए एआईएमआईएम ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया। इसमें से एक प्रत्याशी हिन्दू है जबकि दो मुस्लिम हैं। ओवैसी की पार्टी ने कोशिका बेन परमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। कोशिका बेन परमार दाणिलिमडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब ओवैसी की पार्टी ने गुजरात में किसी हिन्दू को अपना प्रत्याशी बनाया है।
वहीं, पूर्व विधायक और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला को जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस नेता इमरान खेडावाला विधायक हैं। यह सीट पर मुस्लिम और दलित वोटरों की संख्या अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी की यहां चुनाव लड़ना फायदेमंद साबित होगा।
वहीं, दाणिलिमडा विधानसभा सीट पर कोशिका बेन परमार को उतार कर ओवैसी की पार्टी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। यह सीट दलित समुदाय के लिए आरक्षित है साथ ही यह सीट भी मुस्लिम दलित बाहुल्य है। फिलहाल यहां से कांग्रेस के शैलेश परमार विधायक हैं। जबकि कोशिका बेन परमार एआईएमआईएम अहमदाबाद महिला विंग की अध्यक्ष हैं।
तीसरे उम्मीदवार, सूरत के पूर्व विधानसभा सीट पर ओवैसी की पार्टी ने उतारा है। यहां से वर्तमान में बीजेपी के नेता अरविंद राणा विधायक हैं। बता दें कि रविवार को ओवैसी अहमदाबाद में जहां उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाकों का दौरा किया। ओवैसी की पार्टी और आप पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों दलों के नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन हुई ‘वुमन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित