अजित पवार ने जिस बंगले को पार्टी का कार्यालय चुना, वहां क्यों लगा मिला ताला?    

राज्य सचिवालय के नजदीक ही नया पार्टी कार्यालय राष्ट्रवादी भवन का उद्घाटन किया।  जब अजित पवार इस कार्यालय के उदघाटन के लिए पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था ।

अजित पवार ने जिस बंगले को पार्टी का कार्यालय चुना, वहां क्यों लगा मिला ताला?    

अजित पवार ने मंगलवार को राज्य सचिवालय के नजदीक ही नया पार्टी कार्यालय राष्ट्रवादी भवन का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि जब अजित पवार इस कार्यालय के उदघाटन के लिए पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि अजित पवार ने जिस बंगले को अपनी पार्टी को ऑफिस के लिए चुना है। वह पहले, उद्धव ठाकरे के करीबी अंबादास दानवे को आवंटित किया गया था।

गौरतलतलब है कि जब अजित पवार के समर्थक इस बंगले पर ताला लगा था। हालांकि, चाबी के लिए लोगों ने फोन भी लगाए लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ। इसके कार्यकर्ताओं ने बंगले का ताला तोड़ दिया। लेकिन, अंदर जाने पर कमरे के दरवाजे पर भी ताले लटके हुए थे। बताया जा रहा है कि अजित पवार ने जिस बंगले को अपनी पार्टी के ऑफिस के लिए चुना वह  उद्धव ठाकरे के करीबी और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष दल के नेता अम्बादास दानवे को आवंटित किया गया था।
खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि दानवे के निजी सहायक इस बंगले पर रुकते थे। एनसीपी नेता अप्पा सावंत के अनुसार कहा गया कि हमने बंगले के अंदर की सभी तैयारियां की, लेकिन  दानवे के सहायक ने कमरों में ताला लगाकर चला गया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने  फोन किया तो दानवे के सहायक ने कहा वह कि  मंत्रालय जा रहे है। उधर आकर चाबी दे देंगे।
ये भी पढ़ें 

 

अजित पवार गुट आज पहले कार्यालय का करेगा उद्घाटन, जानिये कहां होगा   

बगावत के बाद पहली कैबिनेट बैठक, शिंदे-फडणवीस-पवार सरकार के ‘ये’ 8 अहम फैसले​!​

‘महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति कीचड़ में है…’, रोहित पवार का ट्वीट चर्चा में, किसके पास है कैश?

Exit mobile version