अखिलेश यादव: 2027 में सभी बुल्डोज़रो का रुख गोरखपुर की तरफ होगा!

बुल्डोजर में दिमाग नहीं होता स्टेयरिंग होता है, उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली की सरकार कब किस का स्टेयरिंग बदल दें ये बता नहीं सकते। 

अखिलेश यादव: 2027 में सभी बुल्डोज़रो का रुख गोरखपुर की तरफ होगा!

Akhilesh Yadav: In 2027, all bulldozers will turn towards Gorakhpur!

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुल्डोजर मुद्दे की बात करते हुए कहा है की, 2027 में सभी बुल्डोजर क रुख गोरखपुर की तरफ होगा। उन्होंने कहा की प्रदेश के सारे बुल्डोजर गोरखपुर भेजें जाएंगे।

गोरखपुर में बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने आपने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बेगुनाहों पर झूठे मुकदमें दायर कर उन्हें फसां रही है। साथ ही सपा की सरकार बनते ही उन्होंने गोरखपुर में बुल्डोजर भेजने की बात की है।

सुप्रीम कोर्ट से बुल्डोजर कारवाई पर टिपण्णी के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है। उन्होंने योगी सरकार से सवाल किया है की अगर नक्शा ही सवाल है तो क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है? और कब पास हुआ था उसके कागज़ भी दिखा दें। जिनसें आप को बदला लेना था, निचा दिखाना था और अपनी सरकार के अहंकार और ताकद दिखाने के लिए आपने जान बूझकर बुल्डोजर चलाया है। इसका परिणाम यह है की हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट यह कह सकता है की बुल्डोजर संविधानिक नहीं है। कल ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की बुल्डोजर नहीं चल सकता है।

यह भी पढ़ें:

शेयर बाजार लुढ़का; खुलते ही 550 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के पास पहुंचा!

संगठनात्मक मजबूती के लिए कांग्रेस कर रही बैठक!

ब्रुनेई के साथ संबंध मजबूत करने के प्रयास; पीएम मोदी का दोनों देशों का तीन दिवसीय दौरा!

इस बीच अखिलेश यादव ने सरकार द्वारा की गई बुल्डोजर कारवाइयों के लिए पूछा है की क्या सरकार माफ़ी मांगेगी या नहीं। उन्होंने कहा है, बुल्डोजर में दिमाग नहीं होता स्टेयरिंग होता है, उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली की सरकार कब किस का स्टेयरिंग बदल दें ये बता नहीं सकते।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा सांसद अखिलेश यादव को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है की, बुल्डोजर पर हर एक व्यक्ती का हाथ नहीं फिट हो सकता है, इसके लिए दिल और दोनों दिमाग चाहिए, बुल्डोजर जैसी क्षमता और प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुल्डोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुल्डोजर के सामने पास्ट हो जाते है।

Exit mobile version