सपा नेता आजम खान का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उपचार चल रहा हैं| इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई|
आजम खान से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तस्वीरें साझा कीं और जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की| अखिलेश कर उनके अच्छी सेहत के लिए दुआएं की और कहा कि आप जल्द अच्छे होकर आएं!
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर जाना वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आज़म ख़ान साहब का स्वास्थ्य लाभ।
हम सबकी दुआ है कि आज़म साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों। pic.twitter.com/jFX4Izdx3f
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2022
गौरतलब है कि समाजवादी के नेता व विधायक आजम खान गत २ वर्षों से जेल में बाद थे| जेल से रिहा होने के बाद उनकों सांस लेने में तकलीफ हो रही थी|बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए परिजनों ने उन्हें दिल्ली के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है|
लंबे समय से आज़म खान और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच के संबंधों को लेकर राजनीति गलियारों में खूब चर्चा चल रही थी| जेल से छूटने के बाद सपा मुखिया के नहीं मिलने और आज़म खान की ओर से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं होने के कारण कयास यह लगाया जा रहा था कि दोनों की तल्लखी यूपी में नया गुल खिलाएगी|
अस्तपाल में भर्ती के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी खुद को अपने को समाजवादी पार्टी का नेता मानते हैं तो आज़म खान ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं| वर्कर था, वर्कर रहूंगा| सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव ने आजम खान से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर ही बातचीत की होगी| वही, दोनों के मुलाकात के बाद संबंधों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है|
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तानी महिला ने कोर्ट से कहा, न्याय नहीं दे सकते तो मुझे भारत भेज दो