अमेरिका सत्ता बदल से पूर्व यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने के लिए लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर की और सहायता दी जाएगी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले माह पदभार संभालने से पहले बाइडेन प्रशासन कीव को मजबूत करने के लिए कांग्रेस (संसद) द्वारा स्वीकृत पूरी धनराशि को खर्च करने वाले है।
यह मदद ‘यूक्रेन सिक्योरिटी अस्सिटेंस इनिशिएटिव’ के माध्यम से ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम’ उपलब्ध कराया जाएगा। यूक्रेन सिक्योरिटी अस्सिटेंस इनिशिएटिव पहल के जरिए जो हथियार मुहैया कराए जाते हैं वह यूक्रेनी सेना की भविष्य की क्षमता को बढ़ाने के लिए होते हैं ना कि युद्ध के मौदान में तत्काल परिवर्तन लाने के लिए।
यह भी पढ़ें:
सीरिया में विद्रोही आगे बढ़े; देश के दक्षिणी हिस्से से सेना की वापसी!
Sambhal Violence : पुलिस कार्रवाई की पत्नी ने की तारीफ, नाराज पति ने दे दिया ‘तीन तलाक’!
जम्मू-कश्मीर: हिंदू धर्म पर इल्तिजा मुफ्ती ने वीडियो पोस्ट कर दिया विवादित बयान!
फरवरी 2022 से रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका 62 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता उपलब्ध करा चुका है। रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा, ‘‘यह सहायता मुहैया कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।’’ ऑस्टिन से पूछा गया की क्या आनेवाली ट्रंप सरकार यूक्रेन की मदद जारी रखेगी, जिस पर ऑस्टिन ने कहा, ‘‘इस प्रशासन ने मदद का फैसला अपनी मर्जी से लिया। अगला प्रशासन आगे की मदद पर फैसला खुद लेगा।’’