गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनके आवास पर बैठक की। वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बनी समिति का अध्यक्ष रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। जबकि अमित शाह समिति के सदस्य हैं। बता दें कि संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद से यह चर्चा है कि विशेष सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन पर बिल लाया जा सकता है। हालांकि, सरकार ने विशेष सत्र का एजेंडा तय नहीं किया है। मीडिया में वन नेशन, वन इलेक्शन की चर्चा है।
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें आठ सदस्यीय समिति के गठन का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें, सदस्य के रूप में गृह मंत्री अमित शाह, हरीश साल्वे, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप, एन के सिंह, पूर्व सीवीसी संजय कोठरी , लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी , राज्य सभा के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद शामिल। हालांकि, समिति में नाम आने बाद ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति में शामिल होने से इंकार कर दिया था।
दरअसल, यह समिति लोकसभा,राज्य विधानसभाओं , नगर पालिकाओं और पंचायतों के एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर अपनी सिफारिश देगी। कमेटी संविधान, जनप्रतिनिधि अधिनियम और किसी भी अन्य कानून एवं नियमों जांच पड़ताल करेगी। बताते चले कि पीएम मोदी कई मौकों पर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर चुके है। उनका कहना है कि इसकी वजह से देश का बेवजह का बर्बाद होने वाला पैसा बचेगा।
ये भी पढ़ें
Special session: नई संसद का 19 को “श्री गणेश” विशेष सत्र में ख़ास आयोजन
प्लान तैयार! PM मोदी अयोध्या में चाहते हैं वर्ल्ड टेंपल म्यूजियम,जाने क्या होगा?
कांग्रेसी नेता का सनातन धर्म पर वार, पूछा कब हुई हिन्दू धर्म की शुरुआत