अडानी हिंडनबर्ग विवाद: अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया कही ये बात   

बीजेपी का कोई संबंध नहीं, राहुल गांधी ने लगाया था बड़ा आरोप   

अडानी हिंडनबर्ग विवाद: अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया कही ये बात   

अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग विवाद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।विवाद की वजह से राजनीति गलियारे में तापमान चढ़ा हुआ है। वही गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले से बीजेपी का कोई लेना देना है। अब इस मामले का संज्ञान कोर्ट ने लिया है तो इस पर मेरा बोलना ठीक नहीं होगा। बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया था।

एएनआई के एक इंटरव्यू  में अमित शाह से पूछा गया कि कांग्रेस बीजेपी और मोदी सरकार पर अडानी से मित्रता को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। आपकी सरकार पर अडानी ग्रुप को मदद  पहुंचाने का आरोप लगा है। इस पर उन्होंने कहा कि ईद मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसलिए इस मामले पर मेरा ज्यादा बोलना उचित नहीं होगा। लेकिन बीजेपी के पास इस मामले में कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है। न ही हमें डरने की जरुरत है।

राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में मोदी सरकार पर आरोप लगाते कहा था कि 2014 से पहले अडानी ग्रुप 609 वें स्थान पर था, लेकिन खेला तब शुरू हुआ जब पीएम मोदी  प्रधानमंत्री बने। देश जानना चाहता है कि अडानी से  पीएम मोदी का क्या संबंध है। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी बताये वे गौतम अडानी के साथ कितनी बार विदेश दौरे पर गए।उन्होंने ये भी कहा था कि कभी पीएम मोदी अडानी के प्लेन में उड़ान भरते थे,लेकिन अब अडानी पीएम मोदी के प्लेन में उड़ान भर रहे हैं।

ये भी पढ़ें    
  

ऐसे पकड़ा गया अब्बास और उसकी पत्नी निखत, जानिए Inside Story 

HLFT-42 के पंख पर भगवान हनुमान का चित्र क्यों? जानिये पूरा मामला       

Exit mobile version