प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर पीएम मोदी के नेतृत्व, त्याग और राष्ट्र सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी जी का जीवन देश के लिए त्याग, तपस्या और सर्वस्व समर्पण का प्रतीक है।
अमित शाह ने लिखा, “त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक जीवन में पांच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण के लिए बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले पीएम मोदी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं।”
मोदी जी का व्यक्तित्व एक राजनेता से बढ़कर, राष्ट्रहित को समर्पित एक ध्येयनिष्ठ नेतृत्वकर्ता का है, जिनके मूल में राष्ट्र-उत्थान और जनकल्याण ध्येयवाक्य की तरह विद्यमान हैं। मोदी जी के जन्मदिन पर @JagranNews में प्रकाशित मेरा लेख।#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/Yc4qgzPTws
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2025
गृह मंत्री ने पीएम मोदी की जीवन यात्रा को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि संघ से लेकर संगठन और सरकार तक उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि जब निश्चय हिमालय जैसा अडिग और दृष्टि समुद्र जितनी विशाल हो, तो व्यापक परिवर्तन संभव होते हैं। शाह ने कहा कि मोदी जी ने शासन के केंद्र में वंचितों, पिछड़ों, गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों को लाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
उन्होंने लिखा कि बीते चार दशकों से वे मोदी जी को अलग-अलग भूमिकाओं में देखते आए हैं, चाहे वे संघ के प्रचारक रहे हों, भाजपा संगठन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री या फिर बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री हर जिम्मेदारी में मोदी ने “राष्ट्र प्रथम” को प्राथमिकता दी। शाह ने कहा कि उनके हर निर्णय ने देश को आगे बढ़ाया है और कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया है।
अमित शाह ने मोदीजी को “प्रॉब्लम-सॉल्विंग लीडर” बताया और कहा कि विश्व के कई देश आज उन्हें संवाद-सेतु मानते हैं। यही कारण है कि 27 देशों ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष से लेकर समुद्र की गहराइयों तक गौरव हासिल किया है। स्वदेशी कोविड वैक्सीन, रक्षा प्रणाली, स्टार्टअप्स और इनोवेशन से लेकर किसानों को उचित मूल्य दिलाने तक, मोदी जी ने हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव रखी है।
उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। असम में सबसे लंबा पुल, कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज, सेमीकंडक्टर यूनिट और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं को शाह ने नए भारत के प्रतीक बताया।
अमित शाह ने लिखा, “मोदी जी ने साबित किया कि गरीबों का कल्याण और अर्थव्यवस्था का उत्थान साथ-साथ संभव है। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। IMF ने भारत को ग्लोबल इकोनॉमी में ब्राइट स्पॉट कहा है और आज 60 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ रहे हैं। यह सब मोदी युग में ही संभव हुआ।”
यह भी पढ़ें:
कनाडा: खालिस्तानी संगठन में भारतीय वाणिज्य दूतावास घेरने की दी धमकी !
मुंबई यूनिवर्सिटी: 52 वर्षीय छात्र ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के गार्ड पर किया हमला!
पीएम मोदी को विश्वनाथन आनंद ने जन्मदिन की दी शुभकामना, याद किया खास किस्सा!
