कौन है अरूसा आलम? जिसकी सोनिया गांधी के साथ तस्वीर से मचा हड़कंप  

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा अरूसा आलम मामले की जांच कराने के अपने बयान से पलटे

कौन है अरूसा आलम? जिसकी सोनिया गांधी के साथ तस्वीर से मचा हड़कंप  

चंडीगढ़। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और पाकिस्तान की अरूसा आलम मामले की जांच कराने के अपने बयान से पलट गए। दरअसल, कैप्टन के मीडिया सलाहकार द्वारा अरूसा आलम और सोनिया गांधी की तस्वीर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है जिसके बाद रंधावा ने कहा है कि इस मामले की जांच अब रॉ करेगा। हालांकि, कैप्टन ने इस मामले में कहा है कि इस मामले की जांच हो चुकी है, लेकिन वे उस समय सीएम नहीं थे। बताया जा रहा है कि रंधावा ने अब जांच करवाने को लेकर किया अपना ट्वीट भी हटा दिया है। उधर कैप्टन अमरिंदर और अरूसा आलम को लेकर रंधावा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जब कैप्टन सीएम थे तो उन्होंने यह मामला क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल इस मामले को शुरू से उठाता रहा है, लेकिन उस वक्त कांग्रेस के नेता द्वारा उनका उलटा विरोध किया जाता था।

अरूसा आलम मामले की हो चुकी है जांच: अरूसा आलम को लेकर कैप्टन ने यह भी स्पष्ट किया है कि देश की खुफिया एजेंसियों की क्लीयरेंस के बाद ही अरूसा आलम को देश में आने की अनुमति दी गई थी। बेअदबी के मामलों को लेकर भी कैप्टन ने रंधावा पर उलटवार करते हुए कहा है कि उनकी सिफारिश के बाद ही उन्होंने जांच के लिए  कुंवर विजय प्रताप सिंह और रणबीर सिंह खटड़ा को नियुक्त किया था।  उन्होंने कहा कि अरूसा आलम की 2007 में ही जांच हो गई थी और वह उस समय सीएम ही नहीं थे। कैप्टन ने रंधावा को सलाह दी है कि वह अपना वक्त बर्बाद न करें और त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित करें।
 कौन अरूसा आलम: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरूसा आलम पाकिस्तानी पत्रकार हैं। वे डिफेंस कवर करती हैं। वह अकलीन अख्तर की बेटी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि अकलीन की पाकिस्तान की राजनीति में अच्छा ख़ासा दबदबा था। वहीं, अरूसा आलम की मां को रानी जनरल कहा जाता था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अरूसा आलम अमरिंदर सिंह से 2004 में मिली थीं। और उनके करीबी हैं। इसके बाद से अरूसा आलम कैप्टन के घर भी जाती रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2017 में अमरिंदर सिंह के शपथ समारोह में भी अरूसा आलम आई हुई थीं।
Exit mobile version