26 C
Mumbai
Monday, January 26, 2026
होमक्राईमनामामहाराष्ट्र से हिट एंड रन का एक और मामला !

महाराष्ट्र से हिट एंड रन का एक और मामला !

आज भी वे रोज की तरह सुबह ससून डॉक् से मछली लेकर आ रहे थे। जब सुबह 5:30 के करीब अटरिया मॉल के पास पहुंची उसी समय पीछे से आ रही बीएमडब्लू ने जोरदार टक्कर मारी।

Google News Follow

Related

मुंबई में रविवार सुबह (7 जुलाई) पुणे की पोर्श कार दुर्घटना जैसी घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई के वर्ली इलाके में एक बीएमडब्लू ने स्कूटर पर जा रहे मछुआरे दम्पति को तेजी से उडा दिया। बताया जा रहा है की दुर्घटना के बाद घटनास्थल से भागने के प्रयास में आरोपीद्वारा 45 वर्षीय महिला को 100 मीटर तक घसीटा गया| इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उसका पति घायल हुआ हैं, जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस ने सीसीटीवी में जांच के बाद गाड़ी के नंबर के साथ गाड़ी की पहचान की, जिससे पता चला की गाड़ी असल में शिवसेना के नेता राजेश शाह के नाम पर है, जो की शिवसेना के उपनेता है। पुलिस के अनुसार शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहीर शाह इस गाडी को चला रहा था।

पुलिस ने पीड़ितों की जांच कर बताया है की वे प्रदीप नवखा और उनकी पत्नी कावेरी नवखा वर्ली में मछली बेचने के व्यवसाय से जुड़े है। आज भी वे रोज की तरह सुबह ससून डॉक् से मछली लेकर आ रहे थे। जब सुबह 5:30 के करीब अटरिया मॉल के पास पहुंची उसी समय पीछे से आ रही बीएमडब्लू ने जोरदार टक्कर मारी। ये टक्कर इतनी जोरदार था कि स्कूटी पलटकर पिछे गिरी और दोनों पति-पत्नी कार की बोनट पर गिरे, जिसके बाद प्रदीप नवखा समय रहते बीएमडब्ल्यू कार की बोनट से नीचे आये, लेकिन उनकी पत्नी को कार घसीटकर ले गई। घायल महिला को तुरंत नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

इस घटना के बाद कार का स्टिकर हटाने की भी कोशिश की गई थी, और एक नंबर प्लेट भी हटाई गई थी। पर पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज से कार की जानकारी जुटा ली थी, जिससे मिहिर शाह के गाडी की बात सामने आयी। पुलिस का कहना है की ड्राइवर गाडी में था, पर मिहिर ने गाड़ी चलाने की जिद की थी और उस वक्त वह शराब के नशे में भी था।

इस प्रकरण पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे ने बयान दिया है की, मुंबई हिट एंड रन मामला दुर्भाग्यपूर्ण है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| किसी को बक्शा नहीं जायेगा| कानून की नजर में सब बराबर है।

यह भी पढ़े-

रत्नागिरी में गोमांस बंदी की मांग; फूट पड़ा हिंदू समाज का गुस्सा !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,352फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें