कर्नाटक के मंत्री बिरथी सुरेश को MUDA घोटाला के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। वर्ष 2022 में कथित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी को बिरथी सुरेश के कार्यकाल के दौरान MUDA की तरफ से 14 प्लॉट नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किए गए थे। जिस वजह से ईडी बिरथी सुरेश की भी जांच करने वाली है।
ईडी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए है। दरम्यान यह आरोप भी है की प्लॉट आवंटन के दौरान कई नियमों का उल्लंघन किया गया,साथ ही कई सरका प्रक्रियाओं की अनदेखी की गई।
भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहें है, वहीं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस मामले में किसी भी तरह की अनियमितता से इंकार किया है। उन्होंने कहा की, कानून को अपना काम करने देना चाहिए और जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कारवाई भी करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
अहमदनगर : रोहित शर्मा ने विधायक रोहित पवार का दिया बेवाक जवाब !
आरजेडी प्रदेश महासचिव पर फायरिंग, हालात गंभीर!
तलाक पर मंत्री के बिगड़े बोल; भड़की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु, कहा, ‘जिम्मेदारी से व्यवहार करो’!
दरम्यान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि, ‘क्या मेरे इस्तीफा देने से यह मामला खत्म हो जाएगा? यह सिर्फ राजनीति है और विपक्ष बिना वजह इस्तीफे की मांग कर रहा है।’