… तो गिरफ्तार होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य 

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी 

… तो गिरफ्तार होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य 

बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने की फ़िराक में स्वामी प्रसाद मौर्य पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मौर्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। अब कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बताया जाता है कि यह मामला 2014 का है।कोर्ट ने उन्हें 24 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर बसपा में रहते हुए देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद सुल्तानपुर के एमपी एम एल ए कोर्ट यह आदेश जारी किया है। अब इस मामले में 24 तारीख को सुनवाई होगी।  बताया जा रहा है कि मौर्य को आज कोर्ट में पेश होना था ,लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद यह वारंट जारी किया गया है।

वहीं, बीजेपी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे। इसके बाद एक अन्य बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बताये जाते हैं। दोनों नेता एक साथ बसपा से इस्तीफा देकर2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें 

पूर्व कमिश्नर असीम अरुण 15 जनवरी को बीजेपी में होंगे शामिल  

सीएम योगी को अयोध्या से लड़ाने की तैयारी!,बैठक में हुई चर्चा?

 

Exit mobile version