शरद पवार को PM मोदी के साथ देखकर भड़के ओवैसी, कही ये बात… 

पीएम मोदी के साथ शरद पवार लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल हुए।    

शरद पवार को PM मोदी के साथ देखकर भड़के ओवैसी, कही ये बात… 

पुणे में मंगलवार को पीएम मोदी और शरद पवार एक मंच पर दिखाई दिए। अब पीएम मोदी के साथ शरद पवार लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। इसको देखकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शरद पवार निशाना साधा है। उन्होंने शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पाखंड है।

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा में एनसीपी और विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे।जबकि शरद पवार पीएम मोदी के कार्यक्रम में मंच कर रहे थे। क्या यह पाखंड है ? वहीं बीजेपी सदन में बिना चर्चा के बिल पास करा रही थी। इससे पहले उद्धव गुट ने भी शरद पवार से पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करने की अपील की थी। वहीं, कांग्रेस ने अशोक चव्हाण ने कहा कि शरद पवार द्वारा पीएम मोदी के साथ आकर लोगों में भ्रम पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार को इस भरम को दूर करना चाहिए।
गौरतलब है कि मंगलवार पीएम नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी अहम ज़ोर भावुक करने वाला पल है। पुणे की भूमि आदर की भूमि है। उन्होंने कहा कि आज जो हमें सम्मान मिला, वह मेरे लिए काफी ख़ास है। पीएम मोदी ने कहा कि  जब कोई पुरस्कार मिलता है तो उसके साथ हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
 बता दें कि 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस मौके पर हर साल तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है। अब तक यह पुरस्कार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मरणोपरांत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, शरद पवार, प्रकाश आम्टे और  प्रणव मुखर्जी सहित चालीस गणमान्यों को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। मंगलवार को पीएम मोदी को 41 वां पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरे उपमुख्यमंत्री  अजित पवार भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें  

 

समृद्धि हाईवे पर बड़ा हादसा: गर्डर लॉन्चर गिराने से 17 मजदूरों की मौत  

8 अगस्त से अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा चर्चा, पीएम मोदी 10 को देंगे जवाब   

PM मोदी को मिला सम्मान, एक मंच पर दिखे शरद पवार और अजित पवार       

Exit mobile version