बनारस की तरह अयोध्या का भी होगा विकास,सीएम योगी यहां से लड़ें चुनाव

बनारस की तरह अयोध्या का भी होगा विकास,सीएम योगी यहां से लड़ें चुनाव

लखनऊ। यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ के अगले साल राम नगरी से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं,अयोध्या में बन रहे भगवान राम मंदिर के निर्माण कार्यों का सीएम योगी खुद जायजा लेते रहते हैं। ऐसे में उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

अयोध्या के साधु-संतों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है,वे सीएम को अयोध्या से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। संतों का कहना है कि अगर योगी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो साधु-संतों के लिए बहुत ही खुशी होगी। साधु-संतों ने लोगों से आग्रह भी किया है कि लोग ज्यादा से ज्यादा योगी आदित्यनाथ से आग्रह करें कि वह यहां से चुनाव लड़े ताकि एक बार फिर से त्रेतायुग की अयोध्या का सपना साकार हो सके।

राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि योगी अगर अयोध्या से विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो इसका प्रभाव बहुत ही अच्छा होगी, यदि योगी यहां से विधायक बन जाते हैं तो निश्चित है कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने वाराणसी का विकास किया है उसी तरह से अयोध्या का भी विकास होगा। जगद्गुरु परम हंस आचार्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी यदि अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो बेहतर रहेगा, सभी राम भक्तों में और ज्यादा खुशी होगी।

Exit mobile version