Bangladesh Violence:​​ ​दो ​गुटों​ में भड़की हिं​सा​ की आग​​​​, 50 लोग घायल​!

इसके बाद जैसे ही बांग्लादेश में हालात काबू में आ रहे हैं और जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है, हिंसा की आग फिर भड़क गई है​|​

Bangladesh Violence:​​ ​दो ​गुटों​ में भड़की हिं​सा​ की आग​​​​, 50 लोग घायल​!

bangladesh-violence-news-violence-erupts-again-in-bangladesh-storm-clash-in-two-forts-50-people-injured

बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं​|​ कुछ दिन पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत में शरण ले ली थी​|​ बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया। इसके बाद जैसे ही बांग्लादेश में हालात काबू में आ रहे हैं और जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है, हिंसा की आग फिर भड़क गई है​|​

बताया गया है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार रात छात्रों और अंसार ग्रुप के सदस्यों के बीच बड़ी लड़ाई हुई​|​ डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं​|​ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार रात हिंसा भड़क उठी​|​ इसकी वजह ये मांग थी कि नौकरियां बरकरार रहनी चाहिए​|​

​इस बीच रविवार रात करीब 9.20 बजे ढाका में सचिवालय के पास बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए| उन्हें बताया गया कि अंसार ग्रुप के सदस्यों ने सचिवालय पर कब्जा कर लिया है| कुछ छात्र भी अंदर फंसे हुए थे| सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्रों ने सचिवालय का घेराव कर दिया| इस मौके पर अंसार गुट के सदस्यों और छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई|

​​इस घटना में दोनों गुटों के 50 से अधिक लोग घायल हो गये. इस बीच अंसार ग्रुप के सदस्यों ने पिछले दो दिनों से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और उनकी मांग है कि उनकी नौकरी बरकरार रखी जाए. वहीं छात्र अंसार ग्रुप के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं​|​

यह भी पढ़ें-

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बलात्कार का अपराधी राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर !

Exit mobile version