भारत विरोधी ताकतों की साजिशों से हो जाएं सतर्क: दत्तात्रेय होसबले

भारत विरोधी ताकतों की साजिशों से हो जाएं सतर्क: दत्तात्रेय होसबले

नई दिल्ली। आरएसएस ने लोगों से विनाशकारी और भारत विरोधी ताकतों की साजिशों से सावधान रहने की अपील करते हुए दावा किया कि वे कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न प्रतिकूल हालात का फायदा उठाकर नकारात्मकता और अविश्वास का माहौल सृजित कर सकती हैं। आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने संगठन के स्वयंसेवकों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से आगे आकर वर्तमान चुनौतियों का समाधान निकालने को कहा। संघ की ओर से जारी बयान में होसबले ने मीडिया समेत समाज के सभी वर्गों से समाज में सकारात्मकता, उम्मीद और विश्वास का माहौल बनाए रखने में योगदान देने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं, उन्हें ज्यादा संयमित और सतर्क रहकर सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।’होसबले ने कहा कि महामारी की स्थिति अचानक खराब होने की वजह से लोग बेड्स, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कमी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण और महामारी की गंभीरता इस बार कहीं अधिक है और देश के अधिकांश हिस्से इससे प्रभावित हैं। यद्यपि हालात बेहद विकट हैं, लेकिन हमारे समाज की ताकत असाधारण है। होसबले ने कहा, ‘विकट से विकट संकट से निपटने की हमारी क्षमता से दुनिया परिचित है। हमारा दृढ़ता से मानना है कि आत्मसंयम और आपसी सहयोग के साथ धैर्य और अपना मनोबल ऊंचा रखकर हम निश्चित रूप से इस हालात से पार पा लेंगे।’

 

Exit mobile version