26 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमन्यूज़ अपडेटगुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

गुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल।

Google News Follow

Related

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही है। भूपेंद्र पटेल  लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। सोमवार, 12 दिंसबर को दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा। इस शपथग्रहण में पीएम मोदी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। वहीं समारोह में भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। बता दें कि पार्टी नेता भूपेंद्र पटेल 20 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इनमें कई नाम ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बनेंगे। नए मंत्रिमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को मिलाकर नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।  

गांधीनगर में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष तैयारियां की गई है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद किया। वहीं, रोड शो के दौरान गुजरात की जनता ने भी पीएम मोदी का अभिवादन किया। साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 200 संतों को आमंत्रण भेजा गया है। दर्शकों में सभी समुदायों के सदस्य शामिल होंगे, लेकिन पाटीदार, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। दरअसल 2024 के लोकसभा और फिर 2026 के राज्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें वरीयता दी गई है। 

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। जबकि आम आदमी पार्टी की स्थिति भी काफी खराब रही। आप के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। जिसमें से तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं।

ये भी देखें 

सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बन संभालेंगे हिमाचल की कमान

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,554फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें