आसाम में लगातार बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ करते पकडे जाते है। इसी महीने में करीब 15 से 20 मुस्लिम घुसपैठों को पकड़कर बांग्लादेश भेज दिया गया है, जिसकी जानकारी खुद आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा दे चुके है। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने प्रेस कॉन्फरेंस में कहां की हमें घुसपैठों के मामलों को लेकर और भी चौकन्ना जरूरत है, वैसे तो हम रोज घुसपैठों को सूर्योदय से पहले देश से निकाल फेंकते है। वहीं आसाम सरकार ने घुसपैठों को टाइट करने के लिए दस्तावेजों पर धाबा बोला है। आसाम में अब आधारकार्ड बनवाने के लिए NRC की आवश्यकता होगी।
आसाम में ऐसा दस्तावेजों फर्जीवाड़ा कई दशकों से चला आ रहा है। वहीं कइयों के आधारकार्ड को भी जाली दस्तावेजों के चलते जारी किए गए है। दरसल आसाम के चार मुस्लिम बहुल जिलों में जनसंख्या से अधिक आधारकार्ड बनाए गए है। इसीलिए आसाम सरकार ने आधारकार्ड बनवाने की प्रक्रिया को और भी कठोर करदिया है। आधारकार्ड के आवेदन के लिए आसाम सरकार द्वारा नए नियम लाए गए है। इस आवेदन के लिए NRC आवेदन की रसीद के नंबर देना जरुरी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
दलित नाबालिग के साथ चलती गाडी में बलत्कार, दो गिरफ्तार!
Haryana vidhan sabha 2024: उत्तर रेलवे किया पूनिया और विनेश का इस्तीफा मंजूर!
यूपी में कालिंदी एक्सप्रेस उड़ाने की थी साजिश; मिला सिलेंडर और विस्फोटक से भरी सामग्री!
बताया गया है की, 1 अक्तूबर से आसाम में यह नया नियम लागु किया जाएगा। दावों के अनुसार आसाम की जनसख्यां से ज्यादा आधारकार्ड हुए है। अगले दस दिन में आसाम सरकार नोटिफिकेशन जारी करने वाली है की अगर किसी ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है तो उसे आधारकार्ड भी नहीं मिलेगा।