27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमन्यूज़ अपडेटजामनगर उत्तर सीट पर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की बड़ी बढ़त

जामनगर उत्तर सीट पर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की बड़ी बढ़त

बीजेपी पार्टी गुजरात में 182 में से 127 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है।

Google News Follow

Related

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसमें जामनगर जिले की जामनगर उत्तर सीट इस चुनाव की चर्चित सीटों में से एक है। इस सीट पर 2012 में पहला चुनाव हुआ था। इस बार बीजेपी ने इस सीट पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने यहां से बिपेंद्र सिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी ने कर्सन करमोर को उम्मीदवार बनाया है। जाम नगर उत्तर की सीट पर कुल 263483 वोटर्स हैं। कुल वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या 128717 है। जबकि पुरुष वोटर्स की संख्या 134765 है.   

इस सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा करीब 19820 वोटों से आगे चल रही है। वहीं आप के करशनभाई करमुर दूसरे नंबर पर बने हुए है। बता दें कि रिवाबा को अबतक कुल 34,319 वोट मिले हैं, जबकि करशनभाई करमुर को 15,405 वोट मिले हैं। गुजरात चुनाव में तो बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है।  

बात यदि रिवाबा जडेजा की करें तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है। साल 2016 में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जाडेजा से रिवाबा की शादी हुई। 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिवाबा बीजेपी का दामन थामकर राजनीति में सक्रिय हो गई थीं। तीन साल के बाद बीजेपी ने उन्हें जामनगर नार्थ सीट से प्रत्याशी बनाया है। तीन साल के बाद बीजेपी ने उन्हें जामनगर नार्थ सीट से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में रविंद्र जाडेजा भी जनता से अपनी पत्नी के समर्थन में वोट मांगते दिखाई दिखे थे।

वहीं रिवाबा के सामने उनके ससुर और ननद नयनाबा जडेजा ने मुश्किल खड़ी कर दी थी। दरअसल रविद्र जडेजा की बहन नयनाबा जाडेजा ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी भाभी रिवाबा जडेजा के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। नयनाबा ने रिवाबा पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। नयनाबा ने कहा था कि यह एक तरह से बाल श्रम है। कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। नयनाबा के अनुसार, रिवाबा चुनाव में बच्चों का इस्तेमाल सहानुभूति बटोरने के लिए कर रही थी।

जामनगर नार्थ सीट से रिवाबा ने जब से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तभी से सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। जामनगर नार्थ बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है। अपनी जीत के लिए आश्वत रिवाबा जडेजा ने कहा कि गुजरात भाजपा के साथ था और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा जिस तरह से 27 साल से सरकार में है और यहां पार्टी ने विकास का एक मॉडल स्थापित किया है। लोग भी इस विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी। ऐसे में देखना है कि क्या रिवाबा जडेजा विधानसभा पहुंचती हैं?

ये भी देखें 

 गुजरात चुनाव: रिकॉर्ड जीत की ओर बीजेपी, कांग्रेस पीछे छूटी, आप की लॉटरी            

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें