बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया| इस दौरान वे पत्रकार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में बिहार में हिंसा कराई गई, माहौल खराब करने की कोशिश की गई।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन ने इस दौरान सही तरीके से स्थितियों संभालने में महत्वपूर्ण कदम उठाये है। बिहार में हुए हिंसा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ जानबूझकर दंगा कराया गया गया, हिंसा की जांच जारी है और जल्दी ही सब कुछ सामने आ जायेगा|
दूसरी ओर बिहार सीएम ने नीतीश कुमार ने राज्य में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को रोक पाने में पूरी तरह विफल होने को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में दंगा कराई गयी | उन्होंने कहा कि जल्द ही दंगे को भड़काने और साजिश रचने वालों का पर्दाफाश करने वालों का संकल्प भी दोहराया है| यही नहीं सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाया |
यही नहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के नालंदा और रोहतास जिले में हुई हिंसा की प्रत्येक गतिविधियों को लेकर नजर बनाये हुए हैं| इस मामले में हमने तत्काल बैठक की थी| सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश में जारी किये है कि राज्य को दंगे के हवाले करने वाली ताकतों के खिलाफ, वह चाहे किसी भी जाति या समुदाय से आते हो उन सभी के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए|
गौरतलब है कि रामनवमी पर नालंदा के बिहार शरीफ और रोहतास के सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर कि दंगा से भाजपा और जदयू दोनों को फायदा होता है, पत्रकारों के इस सवाल पर नीतीश ने कहा कि केंद्र में जो सत्तारूढ़ दल है, ओवैसी उनके ही एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों के बड़ी संख्या में सांसद हैं, उनसे अधिक खबरें असदुद्दीन ओवैसी की छपती हैं, जबकि ओवैसी कहां के रहने वाले हैं और उनका कहां समाचार छपता है। नीतीश कुमार ने कहा, जहां राज्यों में अच्छा काम होता है उसकी कहीं चर्चा नहीं है। हम लोग इतना काम करते हैं, कहीं कोई चर्चा नहीं होती है। ये केवल बिहार के अखबारों तक ही सिमटकर रह जाती हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री के उल्टा लटकाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, आपको याद दिलाना चाहते है कि वर्ष 2017 में हम भाजपा के साथ थे उस दौरान एक घटना हुई थी, जिसमें एक नेता का बेटा शामिल था। उसको भी हम गिरफ्तार करवाए थे। इस दौरान नीतीश कुमार पूर्व की साथी भाजपा पर काफी तल्ख होते नजर आये| उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को मालूम है। एक-एक आदमी को पता है कि प्रारंभ से ही हमने क्या-क्या किया है।
यह भी पढ़ें-
विपक्षी एकता पर प्रशांत किशोर और गुलाम नबी आजाद की राय!