बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बयान – घुसपैठ कर अराजकता फैलाने वालों को नहीं दी जाएगी जगह

जो लोग बाहर से आकर इस देश की शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बयान – घुसपैठ कर अराजकता फैलाने वालों को नहीं दी जाएगी जगह

Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha's statement - Those who infiltrate and spread anarchy will not be given space

लोकसभा में पारित आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक 2025 को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कानून मां भारती को गौरवशाली सिंहासन पर बैठाने के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी बाहरी ताकतें देश में घुसपैठ कर अराजकता फैलाने का प्रयास करेंगी, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिहार के डिप्टी सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में सबसे पहला हक यहां जन्मे नागरिकों का है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग बाहर से आकर इस देश की शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है। सिन्हा ने कहा कि भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त रखना जरूरी है और आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर भी विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस राह पर ममता बनर्जी चल रही हैं, ऐसे में राष्ट्र उनके साथ कैसे खड़ा रह सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण दे रही हैं और सनातन संस्कृति के अनुयायियों का अपमान कर रही हैं।

बता दें कि ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में भाषण देने पहुंची थीं, जहां स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मुद्दों पर सवाल खड़े किए। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संयमित प्रतिक्रिया दी और प्रदर्शनकारियों के सवालों के जवाब देते हुए अपना भाषण पूरा किया।

विजय कुमार सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे को लेकर कहा कि इससे बिहार के विकास की दिशा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार गृह मंत्री के स्वागत के लिए तैयार है और उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश: गुड़ी पड़वा से शुरू होगा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’!

पाकिस्तान: बलूच में 6 पंजाबी मजदूरों की हत्या, बस से उतारा और भून दी गोलियों से!

मायावती का अखिलेश पर तंज ‘मेरे ऊपर हुआ हमला भी याद रखना चाहिए’

Exit mobile version