25 C
Mumbai
Thursday, January 1, 2026
होमदेश दुनियाबिहार: पीके ने फूंका चुनावी बिगुल, सीएम नीतीश पर जमकर बोला हमला!

बिहार: पीके ने फूंका चुनावी बिगुल, सीएम नीतीश पर जमकर बोला हमला!

जन सुराज पार्टी के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के बारे में किया चौकाने वाला खुलासा, कहा मैं नहीं होता तो वह 15 साल पहले संन्यास ले चुके होते।

Google News Follow

Related

जनुसराज पार्टी के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने पटना के गांधी मैदान में आज ‘बिहार बदलाव रैली’ की। कई जिलों से बस और कार में लोग आए। रैली में पार्टी के नेताओं के बाद प्रशांत किशोर अपना संबोधन दिया। मंच पर करीब पौने चार घंटे लेट पहुंचे प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सरकार ने तानाशाही कर मुझे जेल में डाला था। लेकिन, कोर्ट ने मुझे न्याय दिया और बाइज्जत बरी कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज से 10 दिन बाद मैं यहीं से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकलने वाला हूं। इस दौरान फिर से आप सबके बीच आऊंगा। हर पंचायत में जाकर विकसित बिहार की योजना आप लोगों के साथ शेयर करूंगा।
पीके ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि 2015 में मैने नीतीश कुमार की मदद नहीं की होती तो वह राजनीति से संन्यास ले चुके होते। आज वह बहुत होशियार बन रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, वह बिहार के बदलाव की आंधी को रोक नहीं पाएगी।
इतना ही नहीं पीके ने अपनी रैली में भीड़ कम होने का दोष भी सरकार पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि निकम्मी सरकार और प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण दो लाख से अधिक लोग गांधी मैदान नहीं पहुंच सके।
इधर, पीके के संबोधन से पहले जनसुराज के दावा किया था कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और बिहार की राजनीति में बदलाव लाएगी। दावा यह भी किया गया था कि इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग आएंगे। लेकिन, शाम चार बजे तक 50 हजार लोगों की भीड़ भी नहीं जुट पाई थी। कुर्सियां खाली नजर आईं और ड्रोन से वीडियो बनाकर भी प्रशांत-विरोधियों ने हमला बोला।
भीड़ कम होने के सवाल पर जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुरुवार को मौसम खराब होने के कारण हजारों लोग नहीं आ पाए। लोग धूप होने के कारण गांधी मैदान में ही पेड़ों के नीचे बैठे रहे।
आम लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी न हो, इस कारण हमलोगों ने दो बजे से कार्यक्रम करने का फैसला लिया। अब बिहार की जनता ने बता दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनसुराज बड़ा बदलाव लाएगी।
इससे पहले जनसुराज की रैली में खाली कुर्सियों के सवाल पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का कहना था कि बिहार के हर जिले से लाखों लोग आए हैं। हजारों लोग अभी भी आ रहे हैं। जनसुराज की ओर से एक वीडियो भी शेयर किया गया। इस वीडियो के जरिए बताया गया है कि हजारों लोग बायपास और गांधी सेतु पर जाम में फंसे हुए हैं। लोग अभी आ ही रहे हैं। यह ऐतिहासिक रैली हो गई है।

राजद ने तो तेजस्वी यादव की सामान्य सभा बनाम प्रशांत किशोर की रैली का बाकायदा एक वीडियो भी जारी कर दिया। शुक्रवार को बिहार के चुनावी साल में प्रशांत किशोर की पहली रैली थी, जिसका नाम ‘बिहार बदलाव रैली’ दिया गया। यानी, बिहार चुनाव में बदलाव होना है या नहीं। अब यही पोस्टर पीके के लिए मुसीबत बन सकता है, क्योंकि प्रशांत किशोर का विरोध करने वाले उसी के बहाने इनकी भीड़ के दावे का मजाक उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

बिहार: चिराग का तेजस्वी पर हमला, ‘1990 में जो गए, लौटे नहीं अब तक’!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,529फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें