बिहार: राबड़ी के भाई का सनसनीखेज खुलासा, सीएम हाउस में होती थी अपहरण की डील !

पूर्व सांसद सुभाष यादव ने अपने जीजा लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब अपहरण के मामले में लेनदेन की बात मुख्यमंत्री निवास में होती थी।

बिहार: राबड़ी के भाई का सनसनीखेज खुलासा, सीएम हाउस में होती थी अपहरण की डील !

Bihar-Sensational-revelation-by-Rabris-brother-kidnapping-deal-used-to-take-place-in-CM-House

बिहार में राष्ट्रीय जनता दाल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव ने लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। इसके बाद से बिहार की राजनीति में भूचाल सा गया है| पूर्व सांसद सुभाष यादव ने कहा कि एक समय अपहरण के मामले में लेनदेन की बातचीत मुख्यमंत्री निवास में होती थी। सुभाष यादव ने कहा कि हमने कभी कोई अपराध नहीं किया, लेकिन लालू यादव हम पर और हमारे बड़े भाई साधु यादव पर आरोप लगाते थे।

बता दें कि उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में राजद का कोई भविष्य नहीं है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार की एकमात्र मंशा बिहार को लूटकर अपनी तिजोरी भरने की रही है। अपने 15 वर्षों के शासन के दौरान राजद ने लूट मचाने के अलावा कोई और काम नहीं किया। इसलिए आज वे लोग सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे।

हाल ही में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला। इससे समझ लेना चाहिए कि जनता का मिजाज और मूड किस ओर है। झूठ और लूट की राजनीति को प्रदेश की जनता अब हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी है।

सुभाष ने कहा कि राजनीति और लालू प्रसाद से मैंने बहुत पहले दूरी बना ली। लालू प्रसाद सिर्फ अपना भला सोचते हैं। वे हमें पुत्र का दर्जा देते थे, लेकिन काम निकलने के बाद मुझे दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया गया। सुभाष यादव ने कहा कि अररिया-पूर्णिया की तरफ एक चर्चित अपहरण हुआ था। उसमें फिरौती का रुपया कौन लिया, यह सबको पता है। जाकिर हुसैन पर अपहरण का आरोप लगा था। लालू प्रसाद ने स्वयं जाकिर से बात की थी।

उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद स्वयं फिरौती के लिए डील करते थे। हालांकि, आरोप हम पर और हमारे बड़े भाई साधु यादव पर लगता था। लालू प्रसाद के साले व पूर्व सांसद सुभाष यादव ने गुरुवार को कहा कि हमने कोई अपराध नहीं किया। मेरे अलग होने के बाद ही लालू प्रसाद का पतन शुरू हुआ।

वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि लंबे समय से लूट का मौका नहीं मिला इसलिए राजद बेचैन है। बिहार में राजद की सत्ता में वापसी की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। इसलिए लालू प्रसाद द्वारा ख्याली पुलाव पकाने और दिन में सपने देखने का कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें-

अयोध्या राम मंदिर: अंतिम दर्शन और शव यात्रा के बाद आचार्य सत्येंद्र दास को दी गई ‘जल समाधि’!

Exit mobile version