बिहार विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2023-24 का बिहार बजट पेश होगा। महागठबंधन सरकार की ओर से दोपहर 2 बजे वित्त मंत्री विजय चौधरी बजट पेश करेंगे। बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा बिहार सरकार बजट पेश करेगी। इस बजट को लेकर आम जनों के साथ राजनीतिक दलों की भी उम्मीद बढ़ गई है। बिहार के लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार बजट में नौकरियों और विकास योजनाओं को लेकर बड़ा प्रावधान करेगी। वहीं अगले साल यानी 2024 को होनेवाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी महागठबंधन की सरकार कई अन्य सुविधाओं की घोषणाएं कर सकते है।
दरअसल बिहार में बीते साल महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम लगातार बिहार में नौकरियों को लेकर कई बड़े वादे कर चुके हैं। ऐसे में जब दोनों की इस सरकार का आज पहला बजट पेश होने वाला तो संभावनाएं हैं कि बजट में नौकरियों को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है। साथ ही उम्मीद है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई बड़े प्रावधान की घोषणा की जा सकती है। कृषि और किसानों को रियायत देने से संबंधित बजट में प्रावधान होने की उम्मीद है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। ऐसे में महागठबंधन सरकार के बजट में इस बार रोजगार को लेकर बड़े एलान होने की संभावना है।
इस बार के बजट का आकार पिछले बार की तुलना में 10 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का आकार 2 लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का था। वहीं वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 2 लाख 37 हजार, 691 करोड़ 19 लाख रुपये हो गया था। जबकि इस बार बजट 10 फीसदी बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ के लगभग रहने की उम्मीद है।
ये भी देखें