कांग्रेस के नेताओं के साथ राहुल गांधी ने भी शुक्रवार हिंदुत्व को ‘बदनाम’ करने की कोशिश की। शुक्रवार को उन्होंने डिजिटल ‘जन जागरण अभियान’ के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि ” आखिर हिन्दू और हिदुत्व में क्या अंतर है क्या वे एक ही बातें है। उन्होंने कहा कहा कि अगर वे एक ही जैसे है तो हम उनका नाम एक जैसा क्यों नहीं लेते। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह महज संयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कांग्रेस के नेताओं तीन बार हिन्दू धर्म पर हमला बोला गया। पात्रा ने कहा कि आज राहुल ने हिंदू धर्म पर हमला किया जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उपनिषद तो क्या संविधान ही पढ़ लिया होता तो उनके लिए काफी होता। उनका बयान संयोग नहीं प्रयोग है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, बड़ा दुखद विषय है कि 24 घंटे के भीतर हिंदू धर्म के ऊपर तीन बार प्रहार कांग्रेस पार्टी द्वारा होता है। सलमान खुर्शीद, अल्वी साहब और अब स्वयं राहुल गांधी द्वारा हिन्दू धर्म पर हमला किया जा रहा है।
वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से राहुल गांधी ने सलमान खुर्शीद के वक्तव्य पर, उनकी किताब पर अपनी सफाई रखी है। उस सफाई में उन्होंने हिंदू धर्म पर, हिंदुत्व पर प्रहार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ये कांग्रेस का और गांधी परिवार का चरित्र रहा है कि जब भी उनको मौका मिलता है तो वे हिंदू धर्म पर प्रहार अवश्य करते हैं। सलमान खुर्शीद हिंदू धर्म के विरोध में कहते हैं, उसकी बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना करते हैं, शशि थरूर हिंदू तालिबान कहते हैं, जब भगवा आतंकवाद कहा जाता है, जो शब्द दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर हिंदू धर्म के खिलाफ प्रयोग करते हैं। राहुल इससे पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं। भगवान राम पर गांधी परिवार को भरोसा नहीं है। राहुल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा।
बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की गई है। जिस पर विवाद पैदा हो गया है। मध्य प्रदेश की सरकार बुक को बैन करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस के ही नेता रशीद अल्वी ने उत्तर प्रदेश के संभल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ”जय श्री राम का नारा लगाने वाले सभी मुनि नहीं है, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं।”
ये भी पढ़ें
राशिद अल्वी के बिगड़े बोल,राम भक्तों को बताया राक्षस,भाजपा भड़की
आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना पर खुर्शीद को अपनों ने लगाई लताड़
MP गृहमंत्री का ऐलान,खुर्शीद की बुक होगी बैन,ले रहे हैं विशेषज्ञों की राय