बिहार में बवाल बाय! बिहार शिक्षक भर्ती और दस लाख रोजगार की मांग को लेकर बीजेपी आक्रामक नजर है। जिसको लेकर गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा मार्च निकाल रहे थे। जिन पर बिहार पुलिस ने लाठी डंडे प्रहार किया। इस लाठीचार्ज में जहानाबाद के जिला महासचिव विजय सिंह की मौत हो गई। बीजेपी ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान विजय सिंह के सिर पर लाठी लगाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
वहीं, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि विजय सिंह बेहोशी के हालत में मिले थे, उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई नेता लाठी खाते हुए देखे गए। इस संबंध में सुशील मोदी एक ट्वीट कर लिखा है की ” बिहार में पुलिस द्वारा क्रूर लाठीचार्ज में जीएस विजय कुमार की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस प्रशासन इसे नकार रहा है और उसका कहना है कि विजय सिंह बेहोशी की हालत में मिले थे उनके शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं।
इस मामले पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार एक चार्जशीटेड आदमी को बचाने के लिए नैतिकता को भी ताक पर रख दिया है। यह महागठबंधन की बौखलाहट है। वहीं बताया जा रहा है लि विधानसभा मार्च के दौरान जब बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने बैरिकेडेट तोड़ दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस प्रशासन का कहना है बीजेपी के मार्च को डाक बंगला चौराहे पर ही रोकने की कोशिश की ,लेकन बीजेपी के नेताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें
पेरिस के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बैस्टिल दिवस परेड में होंगे शामिल
दिल्लीवालों को सताने लगा यमुना नदी का रौद्र रूप, लालकिले तक पहुंचा बाढ़ का पानी