23 C
Mumbai
Friday, January 2, 2026
होमधर्म संस्कृतिBJP का उदयनिधि को बड़ी चुनौती, कहा पहले अपनी मां को मंदिर...

BJP का उदयनिधि को बड़ी चुनौती, कहा पहले अपनी मां को मंदिर जाने से रोको

एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। पिछले दिनों  उन्होंने वह केरल के गुरूवयूर मंदिर गई थी।

Google News Follow

Related

एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल मचा हुआ है। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से की है। बीजेपी सहित हिन्दू  संगठनों द्वारा उदयनिधि क बयान की निंदा की जा रही है। इस बीच बीजेपी ने उदयनिधि को बड़ा चैलेन्ज दिया है। बीजेपी ने कहा है कि उदयनिधि पहले अपनी मां को मंदिर जाने से रोककर दिखाए। दरअसल उदयनिधि के बयान के बाद एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन की खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से की है। उन्होंने कहा इसका विरोध नहीं किया जा सकता है इसे खत्म करना होगा। इस बयान के आते ही उदयनिधि का विरोध होने लगा। बीजेपी सहित कई हिन्दू संगठनों ने उदयनिधि को आड़े हाथों लिया है। वहीं, उदयनिधि के बयान के बाद उपजे विवाद पर एमके स्टालिन अपने बेटे के बचाव में पॉडकॉस्ट के जरिये कहा है कि अगर दोबारा बीजेपी सत्ता में आती है तो देश मणिपुर और हरियाणा बन जाएगा।
बीच,तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी उदयनिधि को घेरा है। उन्होंने कहा है कि” मै उदयनिधि स्टालिन को चुनौती देता हूं कि वे अपनी माता को ही मंदिर जाने रोकर दिखाएं।” उन्होंने कहा कि उदयनिधि आज जो भी है अपने पिता और दादा की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सदा से है और वह शाश्वत है। मुग़ल, अंग्रेज और मिशनरियां सनातन धरम की कुछ भी नहीं कर पाई। तो उदयनिधि जैसे लोग क्या कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि उदयनिधि पहले अपनी माता दुर्गा स्टालिन को मंदिर जाने से रोककर दिखाएं। बता दें कि एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। पिछले दिनों  उन्होंने वह केरल के गुरूवयूर मंदिर गई थी। जहां उन्होंने मंदिर में 14 लाख रूपये का सोने का मुकुट चढ़ाया था। इसके साथ ही उन्होंने दो लाख रुपये का चन्दन काटने वाली मशीन भी दान की थी। उदय निधि के बयान के बाद दुर्गा स्टालिन के दान की खूब चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें   

 

बेटे के बचाव में MK स्टालिन, कहा I.N.D.I.A नहीं जीता तो… BJP का पलटवार

लॉयर हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में की तीसरी शादी, ये हस्तियां बनी मेहमान     

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,531फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें