Krishnanand rai murder case: 15 साल बाद आएगा फैसला, मुख्तार और अफजाल…  

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजल अंसारी को बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड के गैंगेस्टर मामले में मुश्किलें बढ़ने वाली है। 

Krishnanand rai murder case: 15 साल बाद आएगा फैसला, मुख्तार और अफजाल…  

यूपी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मिट्टी में मिलाने के बाद एक बार फिर एक और माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजल अंसारी को बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड के गैंगेस्टर मामले में मुश्किलें बढ़ने वाली है। गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट आज दोनों माफिया भाइयों के खिलाफ फैसला सुनाएगी। इस केस  में 15 अप्रैल को फैसला आने वाला था, लेकिन किसी वजह से यह फैसला टाल दिया गया था जो आज यानी 29 अप्रैल को सुनाया जाएगा।

गौरतलब है कि गाजीपुर में नवंबर 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की हत्या कर दी गई थी। उन पर 500 राउंड गोलियां बरसाई गई थी। इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया  मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी और उनके बहनोई एजाजुल हक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एजाजुल हक का निधन हो चुका है।

इस मामले की सुनवाई 2012 में शुरू हुई थी,जिसकी बहस 1 अप्रैल को पूरी हुई है। इसके बाद इस पर 15 अप्रैल को फैसला सुनाया जाना था जिसको 29 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। अफजाल अंसारी पर कृष्णानंद राय की हत्या का केस दर्ज हुआ था, जबकि मुख्तार अंसारी के खिलाफ इस केस के आलावा रुंगटा अपहरण और हत्याकांड का मामला दर्ज है।

 
ये भी पढ़ें 

सूडान में IAF ने अंधेरे में उतारा एयरक्राफ्ट, 121 भारतीयों का रेस्क्यू

जंतर-मंतर पर पहलवानों का”दंगल” हुआ राजनीतिक, पहुंची प्रियंका गांधी

पालघर साधु हत्याकांड: सीबीआई जांच करेगी,जानिए क्या है पूरा मामला   

Exit mobile version