लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉक्टर ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे। अब इस मामले में हजरतगंज पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।
बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉक्टर ऋचा राजपूत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मै अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मुझे मेरी जान का ख़तरा है। मेरे साथ रेप जैसी घटना हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा है कि अगर ऐसा कुछ होता है तो इसके लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लखनऊ पुलिस ने मेरी शिकायत पर @MediaCellSP के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली है,
मुझे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूर्ण भरोसा हैं जल्दी ही पुलिस कार्यवाही करेगी..@Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/5awtlc7xad— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) January 4, 2023
बता दें कि इससे पहले भी सपा के मीडिया सेल नामक ट्वीटर हैंडल के खिलाफ आरएसएस नेता प्रमोद कुमार ने विभूति खंड थाने में केस दर्ज कराया था। प्रमोद कुमार द्वारा भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने भी सपा के मीडिया सेल @mediacellsp के खिलाफ अलग अलग थानों में शिकायत की गई थी।
इसके बाद एक महिला और दो पत्रकारों ने भी केस दर्ज करा चुके है। इन शिकायतों में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। हालांकि अभी तक इस मामले में समाजवादी का कोई प्रवक्ता या नेता बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉक्टर ऋचा राजपूत के मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि बीजेपी ऋचा राजपूत की शिकायत मिली है। जिसमें रेप,धमकी और जान से मारने की शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें
पुलिस से बदसलूकी: कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान गिरफ्तार