लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारी कर दी है। बीजेपी अब बाहरी नेताओं के आने पर सतर्क हो गई है। पार्टी में अब उन्हीं नेताओं को एंट्री मिलेगी जो साफ़ सुथरे होंगे। इसके लिए बीजेपी ने एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी उन नेताओं का पूरा इतिहास खंगालेगी और देखेगी की संबंधित नेता कितने वफादार हैं। इसके अलावा उनके दामन कितने साफ़ हैं। बीजेपी ऐसे नेताओं की पार्टी में एंट्री नहीं चाहती है जो आया राम गया राम हो या उन पर बड़े केस दर्ज हों।
दरअसल, वेस्ट बंगाल सहित कई राज्यों में बीजेपी में एंट्री के बाद कई नेता वापस चले गए। इससे सिख लेते हुए बीजेपी ने ऐसे नेताओं की पार्टी में एंट्री नहीं करना चाहती है जिनका दामन दागदार हो, पार्टी छोड़कर चले जाएं। बीजेपी को बंगाल में ऐसे नेताओं से दो चार होना पड़ा था। मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो बाद में टीएमसी में शामिल हो गए थे।दोनों नेता ज्यादा दिन तक पार्टी में रहे।
चुनाव के दौरान नेताओं ने पार्टी ज्वाइन किया था और कुछ समय के बाद चले गए थे। अब बीजेपी ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है जो बाहर से आने वाले नेताओं का पूरा ब्योरा देखने के बाद ही पार्टी में शामिल किये जाएंगे। कहा जा सकता है कि इस कमेटी की मंजूरी के बाद ही बाहरी नेताओं को बीजेपी को ज्वाइन कर सकते है। इस कमेटी की बैठक 4 जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें
झारखंड में हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी बनेंगी मुख्यमंत्री? भाजपा सांसद का दावा!
हम वंचित और ठाकरे ग्रुप के 12-12 फॉर्मूले की आठवले ने दी तीखी प्रतिक्रिया !