मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव के पुत्र विभूति कुमार यादव दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित आवास से गायब हो गए है। इसको लेकर परिजन के द्वारा लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस सांसद के पुत्र की तलाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रविवार की दोपहर विभूति यादव बंगाली टोला आवास से बाजार के लिए निकले थे। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे। तब घर के सदस्य उनके मोबाइल पर कॉल करने लगे, मोबाइल रिसीव नहीं हो सका। लिहाजा परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। फिर उनकी खोजबीन शुरू हो गई, विभूति यादव का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
थक हार कर परिजन लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए विभूति यादव को खोजने की गुहार लगाई। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है।
जनगणना 2027 दो चरणों में होगी पूरी, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना



