PM मोदी का विपक्ष के “इंडिया” पर वार, ईस्ट इंडिया और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया  

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम भी इंडिया लगा हुआ है। 

PM मोदी का विपक्ष के “इंडिया” पर वार, ईस्ट इंडिया और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया   

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को “इंडिया” नाम दिए जाने पर करार वार किया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम भी इंडिया लगा हुआ है। इतना ही नहीं  पीएम मोदी विपक्ष की तुलना ईस्ट इंडिया कम्पनी से भी की उन्होंने कहा कि इंडिया नाम रख लेने से ही नहीं हो जाता है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था। और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम भी इंडिया लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह सबकुछ विपक्ष हताशा और निराशा है। इस दौरान उन्होंने सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है. उन्हें करने दें। लेकिन हमें अपने काम पर ध्यान देना होगा। ऐसा लगता है कि विपक्ष का सत्ता में आने की मंशा दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। फिलहाल विपक्ष बिखरा और दिशाहीन है।

वहीं, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता खारिज कर चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने पीएम पर गर्व है। हम एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें          

 

ट्विटर को लेकर एलन मस्क का बड़ा फैसला, नीली चिड़िया की जगह X का लोगो

गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

Exit mobile version