”नवां पंजाब, भाजपा दे नाल” के साथ पंजाब में उतरेगी BJP, बनाया रोडमैप 

”नवां पंजाब, भाजपा दे नाल” के साथ पंजाब में उतरेगी BJP, बनाया रोडमैप 

file photo

चंडीगढ़। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चंडीगढ़ में बैठक की। इस दौरान बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में नए नारा,पोस्टर के साथ उतरने का ऐलान किया। बीजेपी ने ”नवां पंजाब, भाजपा दे नाल” का नारा दिया। बताया गया कि पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग समेत तमाम पंजाब बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए। इसमें पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव के टारगेट को लेकर मंथन किया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ‘विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है।

‘नवा पंजाब, भाजपा दे नाल’ के नारे के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जनता तक पहुंचेंगे। भाजपा नशा, माफिया और भ्रष्टाचार से मुक्त खुशहाल पंजाब बनाने के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी।’ शेखावत ने कहा कि ‘पंजाब की जनता कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी से नाराज है और भाजपा की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में पंजाब और पंजाबियों के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं। 1984 के दंगाइयों को एसआईटी बना कर सजा दिलवाना, श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाना, काली सूची को खत्म करना, लंगर को जीएसटी से बाहर करना, अमृतसर में आईआईएम, संगरूर और फ़िरोज़पुर में पीजीआई के सैटलाइट सेंटर, दो नए एयरपोर्ट, टूरज्मि के नए सर्किट, इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े प्रोजेक्ट जैसे कई काम है, जिस कारण पंजाब की जनता के मन में भाजपा के प्रति विश्‍वास बढ़ा है।’

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह से समझौते को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘भाजपा हमेशा ही समान विचारधारा के लोगों का स्वागत करती है। जो भी उनकी विचारधारा के साथ है और उनके लक्ष्य की पूर्ति में साथ है। उनका स्वागत करेंगे।’ बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने के बाद भाजपा पहली बार सभी सीटों अपने कैंडिडेट उतारने का ऐलान किया।

Exit mobile version