25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाअसहिष्णुता वाले बयान पर हामिद अंसारी की बीजेपी ने की कड़ी आलोचना

असहिष्णुता वाले बयान पर हामिद अंसारी की बीजेपी ने की कड़ी आलोचना

कहा, जब मुंह खोलते हैं तो भारत के सम्मान को गिराने की कोशिश करते है

Google News Follow

Related

बीजेपी ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा दिए गए असहिष्णुता वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा है कि अंसारी जब कुछ बोलते है तो  उससे भारत के मान सम्मान ठेंस पहुंचती है। बीजेपी का कहना है कि वे हमेशा भारत के सम्मान को गिराने की कोशिश की है।

बता दें कि अंसारी ने गणतंत्र दिवस पर अमेरिका में हुए एक इवेंट में कहा भारत में कुछ समय असहिष्णुता बढ़ी है। जिस पर भारतीय जनता पार्टी भी जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने अब अंसारी के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अंसारी जब ही अपना मुंह खोलते है तब भारत के मान सम्मान को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।

बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि अंसारी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं तो अपनी धरती मां का अपमान करते हैं और इसीलिए वे सुर्ख़ियों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक देश का गौरव बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत  कर रहे है, उन्होंने कहा कि इसमें  पीएम मोदी को सफलता भी मिली है। आज दुनिया उनके द्वारा बताई गई बातों को गौर से सुनती है और फॉलो करती है। जबकि दूसरी, ओर अंसारी जैसे लोग देश के मान सम्मान का को ठेस    पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है और इस मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन कुछ लोग भ्रम फैला कर सुर्ख़ियों में बना रहना चाहते है और देश की छवि ख़राब करते हैं।


ये भी पढ़ें

ISI से जुड़े संस्था के कार्यक्रम में शामिल हुए हामिद अंसारी और स्वरा भास्कर

रिपोर्ट में दावा: रेलवे भर्ती को लेकर हुए हंगामे में कांग्रेस के छात्र संगठन का हाथ 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें