उद्धव ठाकरे पार्ट टाइम सीएम 

भाजपा प्रदेश प्रभारी सीटी रवि ने आघाडी को दी चुनौती 

उद्धव ठाकरे पार्ट टाइम सीएम 

file foto

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व महाराष्ट्र भाजपा के प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल पार्ट टाईम मुख्यमंत्री हैं। राज्य को देवेंद्र फडणवीस की तरह फुल टाईम सीएम की जरुरत है। उद्धव ठाकरे कब जागते हैं, कब सोते हैं और कम काम करते हैं यह जगजाहिर है।

उन्होंने तीनों दलों के महा आघाडी को चुनौती दी की हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर चुनाव मैं उतरे। रवि ने कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी व देेवेंद्र फडणवीस के नाम पर जनता ने भाजपा-शिवनसेना युती को सत्ता सौपी थी लेकिन शिवसेना ने केवल भाजपा नहीं बल्कि जनता के साथ धोखा करते हुए विपक्षियों से हाथ मिला लिया। रविजी ने कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के समय मे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की भूमि पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।

हिंदू समाज का अपमान किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी हिंदुत्व को छोड़कर परिवार की पार्टी हो गई है। परिवार का विकास और महाराष्ट्र का विनाश शुरू है, यह दुर्भाग्य पूर्ण है। राज्य की जनता दुखी है और जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए उत्सुक है। यह जनता की विरोधी सरकार जल्द हटेगी ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होंने कहा कि हिम्मत हो तो विधानसभा को बर्खास्त करके चुनाव कराए, भाजपा चुनाव जीतेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभिनंदन का प्रस्ताव पास किया। मोदीजी ने देश में आमूलचूल बदलाव किया है और जनता का विश्वास ही उनकी सही पूंजी है, ऐसा उन्होंने कहा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री महादेवराव शिवनकर के पुत्र और राष्ट्रवादी कांग्रेस गोंदिया के जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर ने इस दौरान भाजपा में प्रवेश किया।

Exit mobile version