बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में भाजपा को हार मिली है। टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो जीते। सबसे पहले बात करते हैं पश्चिम बंगाल की। यहाँ बालीगंज विधानसभा सीट और आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे।
आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की। वहीं भाजपा के अग्निमित्र पॉल को हार मिली है। सीपीएम उम्मीदवार पार्था मुखर्जी तीसरे स्थान पर रहे।
Congress wins 2 of 4 assembly bypolls; TMC wrests Asansol LS from BJP https://t.co/DKuRO0gCCz
— TOI India (@TOIIndiaNews) April 16, 2022
वही, बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए थे। यहाँ से राजद के अमर पासवान जीते हैं, जबकि भाजपा की बेबी कुमारी को हार का सामना करना पड़ा।
इसी तरह कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी उपचुनाव हुए थे। यहाँ से राजनंदगाँव स्थित खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कॉन्ग्रेस की उम्मीदवार यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल दूसरे स्थान पर रहीं। महाराष्ट्र में भी कॉन्ग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है| पार्टी के जाधव जयश्री चंद्रकांत को सबसे ज्यादा वोट मिले। भाजपा के सत्यजीत कदम दूसरे स्थान पर रहे।
Sonia Gandhi: “हेट स्पीच” के खिलाफ क्यों नहीं खड़े होते PM मोदी?