निज्जर की हत्या पर कनाडा के दावे पर, भारत का PM ट्रुडो को मुंह तोड़ जवाब     

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो का कहना है कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। जबकि भारत ने कहा कि है ट्रुडो का बयान भ्रामक है।  

निज्जर की हत्या पर कनाडा के दावे पर, भारत का PM ट्रुडो को मुंह तोड़ जवाब     

खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा आमने सामने आ गए हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो का कहना है कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। जबकि भारत ने कनाडा के दावे को नकारते हुए कहा कि पीएम ट्रुडो का बयान भ्रामक है। हम कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि कनाडा ने निज्जर हत्या के मामले में भारत के एक शीर्ष राजनयिक पवन कुमार को निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, खबरों में कहा गया है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने दावा किया है कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत हाथ है। इसके अलावा कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि अगर निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है तो यह दोनों देशों के साथ व्यवहार करने के सबसे बुनियादी नियम का उललंघन होगा।  बता दें कि इसी साल जून माह में खालिस्तानी समर्थक निज्जर की ब्रिटेन में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा रही हैं। जबकि भारत ने इस मामले में किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। निज्जर भारत के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा था।
अब इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि  कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो का बयान को देखा है। कनाडा के विदेश मंत्री के बयान को खारिज करते हैं।  कनाडा में में हत्या के किसी भी मामले में भारत सरकार का किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है। यह आरोप बेतुका और मनगढ़ंत हैं। हम एक लोकतांत्रिक देश हैं और कानून के शासन में विश्वास करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो भी पीएम नरेंद्र मोदी के सामने  भी ऐसा ही आरोप रखा था, जिसको पूरी तरह से खारिज कर दिया गया। भारत का कहना है कि कनाडा ने यह झूठे दावे खालिस्तानी समर्थकों पर से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। कनाडा खालिस्तानियों और चरमपंथियों को आश्रय दे रखा है। जो भारत के सम्प्रभुता और अखण्डता के लिए खतरा हैं।

ये भी पढ़ें 

पाकिस्तान: महंगाई ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड   

संसद का विशेष सत्र: मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की!

Exit mobile version