पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित कोयला घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता और कानून मंत्री मलय घटक के आवास और उनसे जुड़े अन्य स्थानों पर छापेमारी की है| यह कार्रवाई कोलकाता में चार और पश्चिम बंगाल के आसनसोल के एक स्थान पर की गई है|
सीबीआई ने कोयला घोटाले के मामले में 20 सितंबर 2012 को केस दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत सीबीआई ने कंपनी ‘ग्रेस’ के निदेशक मुकेश गुप्ता के खिलाफ 28 अक्टूबर 2014 को आरोपपत्र दाखिल किया था। इस मामले में मलय तत्व फिलहाल सीबीआई के निशाने पर हैं।
ईडी ने कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से दिल्ली कोयला चोरी मामले में पूछताछ की थी| ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं|
इस मामले में जांच एजेंसियों ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला और उनकी बहन से भी पूछताछ की है| ईडी की जांच के बाद अभिषेक बनर्जी ने चुनौती दी कि अमित शाह मुझे इस मामले में जेल में डाल दें। इस बीच सीबीआई पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले की भी जांच कर रही है। इस मामले में तृणमूल के अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है|