मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर फेंकी कुर्सी, जानिए क्या है पूरा मामला?    

पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम  पर उछली कुर्सी  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर फेंकी कुर्सी, जानिए क्या है पूरा मामला?       

बिहार में समाधान यात्रा निकाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंकने का मामला सामने  आया है। यह घटना बिहार के औरंगाबाद में कंचनपुर में हुई। जब वह एक पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे इसी दौरान उनपर भीड़ में कुर्सी उछाली गई।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद के कंचनपुर पहुंचे थे। जहां कुछ ग्रामीण सीएम नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उनसे नहीं मिलने दिया तो ग्रामीण नाराज  हो गए। वहीं रखी कुर्सियों को तोड़ डाले। इसके बाद एक युवक ने टूटी हुई कुर्सी सीएम नीतीश कुमार की और उछाल दिया। यह कुर्सी ठीक नीतीश कुमार के सामने गिरी।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कुर्सी को अपने कब्जे में ले लिया और कुर्सी फेंकने वाले युवक की पहचान की जा रही है। बता दें कि एक माह से ज्यादा समय से नीतीश कुमार समाधान यात्रा निकाल रहे हैं। बताया जाता है कि नीतीश  जनता का मूड भांपने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। फिलहाल उनकी पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा के बीच टकराव चल रहा है। वर्तमान में नीतीश कुमार की साख में गिरावट आई है। फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर तेजस्वी यादव की पार्टी के साथ गठबंधन किया है।
ये भी पढ़ें       

टाइगर अभी ज़िंदा है?  

​”… ​राहुल गांधी ​बीच​ में ही ​ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को रोकने जा रहे थे”​-कांग्रेसी नेता ​

Exit mobile version